चैम्पियंस ट्राफी: पाकिस्तान को हरा कर भारत की बादशाहत कायम,
विराट कोहली का नाबाद शतक, श्रेयस ने जमाई शानदार फिफ्टी, टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत
2 months ago
Written By: स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स डेस्क. चैपियंस ट्राफी के बेहद हाई वोल्टेज मैच में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। विराट कोहली आखिरी तक क्रीज में डटे रहे और 100 रनों की शानदार पारी खेली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। वहीं भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सउद शकील ने बनाए उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। ये पाकिस्तान की इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल की राह लगभग नामुमकिन सी हो गई है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय पाकिस्तान के लिए रहा गलत
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। बाबर आजम और इस मैच में फखर जमां की जगह आए इमाम उल हक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 41 के कुल स्कोर पर बाबर आजम को आउट कर पैवेलियन भेज दिया, वह 26 गेंदों पर 23 रन ही बना सके। इमाम की पारी का अंत अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो से किया। वह 26 गेंदों पर 10 रन कर रन आउट हो गए।
रिजवान, सऊद और खुशदिल की पारियां भी पाकिस्तान के लिए बेकार
बीच के ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने विकेट तो नहीं खोया, लेकिन रन रेट काफी कम रहा। रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। अक्षर ने रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट खोती रही। रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए। कुछ देर बाद शकील को पांड्या ने आउट कर दिया। सलमान आगा 19, तैयब ताहिर 4, शाहीन शाह अफरीदी बिना खाता खोले आउट हो गए। अंत में खुशदिल शाह ने कुछ लड़ाई लड़ने की कोशिश की। वह टीम के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। हर्षित राणा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। खुशदिल ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें दो छक्के शामिल रहे। नसीम शाह ने 14 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सउद शकील रहे उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, पांड्या ने दो विकेट लिए। राणा, अक्षर और रवींद्र जडेजा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
रोहित और गिल की मजबूत शुरुआत ने रखी जीत की नींव
242 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि 31 के स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी की यॉर्कर ने ले में दिख रहे रोहित शर्मा की पारी का अंत कर दिया। वह 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ रोहित ने बतौर ओपनर अपने 9000 रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 181 पारियां लीं। वह पारियों के हिसाब से सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहल सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड था। सचिन ने 197 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। शुभमन गिल 52 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बना कर आउट हुए।
विराट और श्रेयस की शानदार पारी ने जीत तक पहुंचाया
गिल के आउट होने के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलाकर मजबूत साझेदारी की। अय्यर और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 114 रन बनाए। अय्यर 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में सफल रहे। अय्यर को खुशदिल ने आउट किया। इसके बाद बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या आठ रन ही बना सके।
कोहली का वनडे में 51वां शतक
कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन टीम को जीत के लिए ज्यादा रन भी नहीं चाहिए थे। हालांकि, अक्षर पटेल ने एक-एक रन लेकर कोहली को शतक बनाने का पूरा मौका दिया और विराट ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 111 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। अक्षर तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें...
https://www.upnewsnetwork.co.in/uttarpradesh/Why-did-Akhilesh-Yadav-remember-the-Kannauj-temple-incident