भारत पाकिस्तान मैच में सुर्खियां बनी 7 करोड़ की घड़ी,
पूरे मैच में इस भारतीय खिलाड़ी के हाथ पर दिखी अनोखी कीमती घड़ी, फोटो हुई वायरल
2 months ago
Written By: Special Desk
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुक़ाबले में 7 करोड़ की एक घड़ी चर्चा में बनी हुई है। यह मैच में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। पांड्या ने बाबर आजम और सऊद शकील को आउट कर दो विकेट झटके। अब आइए जानते हैं कि ये 7 करोड़ की ये घड़ी आखिरकार चर्चा में क्यों है।
दरअसल इस मैच में पांड्या न सिर्फ अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहे बल्कि उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है। हार्दिक पांड्या को इस मैच में ‘रिचर्ड मिल’ की लग्जरी घड़ी पहने हुए देखा गया। यह घड़ी रिचर्ड मिल आरएम27-02 सीए एफक्यू टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।
हार्दिक ने बाबर आजम और शकील को भेजा पैवेलियन
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बाबर आज़म और सऊद शकील को आउट किया। हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। वहीं उन्होंने सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली।
विराट का शानदार शतक, श्रेयस की फिफ्टी
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। सऊद शकील ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 गेंद में 62 रन की पारी खेली। भारत के लिए भारत के लिए कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट खोकर आसानी से ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया।