यूरिन से आती है गंदी महक, तो न करें इग्नोर,
जानें कौन-कौन सी बीमारियों का संकेत हो सकता है
7 days ago
Written By: ANJALI
अक्सर लोग पेशाब से आने वाली असामान्य गंध को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन यह शरीर में किसी समस्या या संक्रमण का संकेत हो सकता है। सामान्य रूप से यूरिन हल्का और लगभग बिना गंध का होता है, लेकिन जब इसमें तेज बदबू, अमोनिया जैसी गंध या अजीब सी महक आने लगे, तो सतर्क रहना जरूरी है।
यूरिन से गंध आने के आम कारण
डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) – जब शरीर में पानी कम होता है, तो यूरिन गाढ़ा हो जाता है और उसमें तेज गंध आने लगती है।
खाने-पीने की आदतें – प्याज, लहसुन, पनीर या मसालेदार भोजन यूरिन की गंध को बदल सकते हैं।
दवाइयां और सप्लीमेंट्स – कुछ दवाइयां और विटामिन सप्लीमेंट यूरिन में अलग तरह की गंध ला सकते हैं।
हॉर्मोनल बदलाव – खासकर महिलाओं में पीरियड्स के दौरान यूरिन की गंध असामान्य हो सकती है।
कौन-कौन सी बीमारियों का संकेत हो सकता है?
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI): इसमें बैक्टीरिया संक्रमण के कारण यूरिन से तेज बदबू आती है और जलन भी हो सकती है।
डायबिटीज: शरीर में ग्लूकोज स्तर बढ़ने पर यूरिन से मीठी या असामान्य गंध आने लगती है।
किडनी रोग या पथरी: इस स्थिति में यूरिन से मेटल जैसी गंध आ सकती है।
लीवर की समस्या: कभी-कभी लीवर खराब होने पर यूरिन में अजीब गंध आने लगती है।
अगर इसके साथ बार-बार पेशाब आना, जलन, रंग बदलना, पेट/पीठ दर्द, बुखार या थकान जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बचाव के आसान उपाय
पर्याप्त पानी पिएं, ताकि यूरिन पतला रहे और गंध न आए।
साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
हेल्दी डाइट लें और अत्यधिक प्याज, लहसुन व प्रोसेस्ड फूड से बचें।
डायबिटीज के मरीज समय-समय पर ब्लड शुगर चेक कराते रहें।
किसी भी दवा या सप्लीमेंट को डॉक्टर की सलाह से ही लें।