सेक्स के दौरान भूलकर भी इन 4 चीजों का लुब्रिकेंट की तरह ना करें इस्तेमाल,
वरना होगा भारी नुकसान
1 months ago Written By: NEWS DESK
सेक्स के दौरान कई लोग घर्षण और दर्द से बचने के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं। लुब्रिकेंट यानी ऐसा पदार्थ जो रगड़ को कम करे और सहजता बढ़ाए। लेकिन बहुत से लोग बिना जानकारी के नारियल तेल, थूक, पेट्रोलियम जैली या बॉडी लोशन जैसी चीजों का उपयोग करते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ये चीजें शरीर के इंटिमेट हिस्सों के लिए बेहद हानिकारक हैं और गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं।
गलत लुब्रिकेंट से बढ़ता है इंफेक्शन का खतरा तमिलनाडु की फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. मंगला लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर बताया कि हर लुब्रिकेंट सेफ नहीं होता। खासकर तब जब बात फर्टिलिटी और प्रेग्नेंसी की हो। कई लोग यह सोचते हैं कि नारियल तेल या थूक जैसे घरेलू उपाय सुरक्षित हैं, लेकिन ये धारणाएं गलत हैं। इनसे कॉन्डम फट सकता है, प्रेग्नेंसी हो सकती है या इंफेक्शन फैल सकता है।
नारियल तेल क्यों नहीं है सुरक्षित आर्टेमिस हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. निधि राजोतिया गोयल बताती हैं कि नारियल तेल ऑयल-बेस्ड होता है और इससे कॉन्डम कमजोर पड़ जाता है। यह वजाइना का pH बैलेंस बिगाड़ देता है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। नारियल तेल चिपचिपा होने की वजह से साफ करना मुश्किल होता है, जिससे बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
थूक का इस्तेमाल सबसे खतरनाक कई लोग थूक को लुब्रिकेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं, जो सबसे असुरक्षित तरीका है। थूक में मुंह के बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो वजाइना या पीनस में इंफेक्शन कर सकते हैं। अगर किसी पार्टनर को HIV, हर्पीस या HPV जैसी बीमारी है, तो ये दूसरे को भी हो सकती है। थूक जल्दी सूख जाता है जिससे जलन, सूखापन और घाव जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
पेट्रोलियम जैली और मॉइस्चराइज़र भी हानिकारक डॉ. निधि के अनुसार, पेट्रोलियम जैली या बॉडी लोशन भी बिल्कुल असुरक्षित हैं। इनमें खुशबू और रसायन होते हैं, जो वजाइना की सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ये कॉन्डम को कमजोर कर देते हैं और बैक्टीरियल वेजिनोसिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं।
क्या हैं सेफ ऑप्शन विशेषज्ञों के अनुसार, सेक्स के दौरान केवल मेडिकल-ग्रेड लुब्रिकेंट ही इस्तेमाल करने चाहिए। वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। ये आसानी से साफ हो जाते हैं और वजाइना का प्राकृतिक पीएच स्तर बनाए रखते हैं। सिलिकॉन-बेस्ड लुब्रिकेंट भी बेहतर विकल्प हैं क्योंकि ये लंबे समय तक असर करते हैं और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते। अगर किसी तरह की एलर्जी या इंफेक्शन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।