छोटे बच्चे के पेट में हो रहा है दर्द
तो अपनायें दादी मां का ये नुस्खा
1 months ago
Written By: anjali
छोटे बच्चों को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत हो जाती है, खासकर गैस बनने की वजह से। जब बच्चा रो-रोकर परेशान करने लगे और घर में तुरंत दवा उपलब्ध न हो, तो ये आजमाए हुए घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं 3 प्रभावी उपाय जो पीढ़ियों से अपनाए जा रहे हैं:
1. हींग का गुनगुना लेप
हींग पेट दर्द में रामबाण की तरह काम करती है।
कैसे इस्तेमाल करें:
एक चुटकी हींग को गुनगुने पानी में घोलकर पेस्ट बना लें
इसे बच्चे की नाभि के आसपास और पेट पर हल्के हाथों से लगाएं
10-15 मिनट में गैस रिलीज होकर आराम मिलेगा
2. अजवाइन की गर्म पोटली
अजवाइन पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करती है।
बनाने का तरीका:
एक मुट्ठी अजवाइन को सूखा भून लें
गर्म होने पर साफ कपड़े में बांधकर पोटली बना लें
इसे बच्चे के पेट पर हल्के-हल्के सेंक दें (ज्यादा गर्म न हो)
3. साइकिलिंग एक्सरसाइज
यह सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है गैस निकालने का।
कैसे कराएं:
बच्चे को पीठ के बल लिटाएं
उसके पैरों को पकड़कर धीरे-धीरे साइकिल चलाने की तरह घुमाएं
2-3 मिनट तक यह प्रक्रिया दोहराएं
सावधानी: अगर बच्चे को उल्टी, बुखार या तेज दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये नुस्खे सामान्य गैस और पेट दर्द के लिए ही प्रभावी हैं।
इन प्राकृतिक उपचारों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये तुरंत राहत देने में सक्षम हैं। अगली बार जब आपका छोटा बच्चा पेट दर्द से रोए, तो इनमें से कोई भी तरीका आजमाकर देखें!