इस देश ने की अजीब हरकत!
मोटे लोगों के लिए दोगुनी हुई कब्र की कीमत
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
मोटापा एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को जीवनभर परेशान करता है। लेकिन अब ब्रिटेन के शहर वॉल्वरहैम्पटन से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां मोटापा मौत के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा। यहां कब्रिस्तान में मोटे लोगों की चौड़ी कब्रों के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। यानी, मोटापे की वजह से अब मौत भी महंगी पड़ रही है।
मोटे लोगों से भेदभाव का आरोप
सिटी काउंसिल द्वारा लिया गया यह फैसला विवादों में आ गया है। लोगों का कहना है कि यह मोटे लोगों के साथ भेदभाव है और उन पर अत्याचार है। मोटापे से जूझ रहे लोग पहले ही परेशान हैं और अब उन्हें मौत के बाद भी 'फैट टैक्स' चुकाना पड़ेगा। वहीं, काउंसिल का कहना है कि बढ़ते मोटापे और मोटे लोगों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी है।
मोटे लोगों के लिए दोगुनी कब्र की कीमत
वॉल्वरहैम्पटन के कब्रिस्तान में ताबूत का मानक आकार 2 फीट 6 इंच चौड़ा और 6 फीट 6 इंच लंबा है, जिसकी लागत करीब 1.37 लाख रुपये आती है। लेकिन मोटे लोगों के लिए बड़े ताबूत और चौड़ी कब्र की जरूरत होती है, जिनका आकार 4 फीट तक होता है। इन्हें बनाने में ज्यादा समय, मेहनत और जगह लगती है। ऐसे मामलों में दोगुना खर्च यानी करीब 2.21 लाख रुपये देने होंगे। इसी वजह से इसे स्थानीय लोग 'फैट टैक्स' कह रहे हैं।
दुनिया में पहले भी लग चुका है 'फैट टैक्स'
दुनिया के कई देशों में मोटापे से जुड़ा टैक्स पहले से लागू है। चीन में मोटे लोगों को मीठी चीजें खरीदने पर ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है। फ्रांस में सोडा पर टैक्स लगाया गया है, जिससे कोल्ड ड्रिंक महंगी हो गई है। लेकिन ब्रिटेन के वॉल्वरहैम्पटन में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जहां मौत के बाद भी कब्र के लिए 'फैट टैक्स' देना होगा।