दोस्तों के साथ कैसे मनायें इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे,
यहां देखिये कुछ आईडियाज
1 months ago
Written By: anjali
दोस्ती वह रिश्ता है जहां हम बिना किसी डर या झिझक के अपने दिल की बात कह सकते हैं। परिवार के बाद अगर कोई हमारी भावनाओं को समझता है, तो वह हमारा दोस्त होता है। 30 जुलाई 2025 को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के मौके पर आइए, अपने दोस्त को कुछ खास तरीकों से सरप्राइज दें।
फ्रेंडशिप डे 2025: दोस्त को खुश करने के 5 अनोखे आइडियाज़
1. सरप्राइज मीट-अप प्लान करें
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे दूर रहता है, तो उसके घर या फेवरेट कैफे में अचानक पहुंच जाएं।
दूर होने पर वीडियो कॉल पर मूवी नाइट या गेमिंग सेशन प्लान करें।
2. हैंडमेड मेमोरी बॉक्स बनाएं
एक छोटा सा डिब्बा लें और उसमें दोनों की यादों वाली चीजें भरें – टिकट्स, फोटोज़, चिट्ठियां।
साथ ही, एक इमोशनल हैंडराइटन लेटर लिखकर रखें।
3. पर्सनलाइज्ड वीडियो या सॉन्ग गिफ्ट करें
दोस्त के पसंदीदा गाने को कवर करके रिकॉर्ड करें।
पुरानी तस्वीरों से एक यादगार वीडियो मोंटाज बनाएं।
4. उनकी पसंद की एक्टिविटी में शामिल हों
अगर दोस्त को ट्रैवल पसंद है, तो एक छोटी ट्रिप प्लान करें।
अगर वह फूडी है, तो उसके मनपसंद रेस्टोरेंट में डिनर प्लान करें।
5. फ्रेंडशिप डे स्पेशल "फ्रेंडशिप जर्नी" गिफ्ट करें
एक डायरी में हर साल की यादें लिखें और उसे गिफ्ट करें।
इसमें फ्यूचर गोल्स और इनसाइड जोक्स भी शामिल करें।
फ्रेंडशिप डे का इतिहास और महत्व
पहला फ्रेंडशिप डे 1958 में मनाया गया था। यह दिन यूनेस्को द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।