33 जीवन रक्षक दवाओं पर लगा जीरो टैक्स
जानें किन मरीजों को मिलेगा फायदा
4 days ago
Written By: ANJALI
केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए दवाइयों पर लगने वाला GST घटा दिया है। खासकर कैंसर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीरो टैक्स
पहले जिन दवाओं पर 12% GST देना पड़ता था, अब वे पूरी तरह टैक्स फ्री हो गई हैं। इन 33 दवाओं में कई कैंसर के इलाज में उपयोगी दवाएं शामिल हैं, जैसे –
Daratumumab (मल्टीपल मायलोमा)
Alectinib (लंग कैंसर)
Obinutuzumab (ब्लड कैंसर)
Polatuzumab Vedotin (लिम्फोमा)
Entrectinib, Atezolizumab, Tepotinib, Avelumab (सॉलिड ट्यूमर, ब्लैडर और स्किन कैंसर)
इनके अलावा एस्किमिनिब, मेपोलिज़ुमाब, पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, एगल्सिडेस अल्फा, एलिरोक्यूमैब, एवोलोकुमाब जैसी महंगी दवाएं भी अब जीरो टैक्स पर मिलेंगी।
डायबिटीज़ और हार्ट मरीजों को भी राहत
सरकार ने उन दवाओं पर भी राहत दी है जिन पर पहले 18% GST लगता था, अब उन पर केवल 5% टैक्स लगेगा। इनमें शामिल हैं –
डायबिटीज़ की दवाएं और इंसुलिन
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली दवाएं
हार्ट से जुड़ी दवाएं
टेस्टिंग किट्स
इससे रोजमर्रा के इलाज की लागत भी काफी कम होगी।
मरीजों का बोझ होगा हल्का
डॉक्टरों का कहना है कि इस फैसले से कैंसर मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें हर महीने महंगी दवाओं की ज़रूरत होती है। पहले जहां दवाओं पर हर महीने लाखों रुपये तक खर्च होते थे, अब जीएसटी हटने से मरीजों की जेब पर बोझ कम होगा।
आम जनता के लिए बड़ी राहत
सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा किफायती बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। टैक्स घटने से दवाइयों की कीमतें कम होंगी, जिससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लाखों मरीजों को फायदा मिलेगा और उन्हें इलाज बीच में छोड़ना नहीं पड़ेगा।