पब्लिक वॉशरुम में यूज करते है हैंड ड्रायर,
हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी
1 months ago Written By: ANJALI
आजकल ज्यादातर मॉल, ऑफिस और पब्लिक वॉशरूम में हाथ धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। देखने में यह मॉडर्न और साफ-सुथरा तरीका लगता है, लेकिन हाल ही में आई कई स्टडीज़ और एक्सपर्ट्स की राय कुछ और ही कहती है। शोध के अनुसार, हैंड ड्रायर से हाथ सुखाना आपको बीमार कर सकता है और इसमें पेपर टॉवल की तुलना में 1,300 गुना ज्यादा कीटाणु फैलने का खतरा होता है।
हैंड ड्रायर क्यों बढ़ाते हैं रिस्क?
जब भी टॉयलेट फ्लश किया जाता है, तो हवा में "टॉयलेट प्लूम" नाम की अदृश्य धुंध फैल जाती है। हैंड ड्रायर उसी हवा को खींचकर तेज दबाव से बाहर फेंकते हैं। नतीजा यह होता है कि बैक्टीरिया और गंदगी वापस आपके साफ हाथों, कपड़ों और आसपास की सतहों पर जम जाते हैं।
रिसर्च क्या कहती है?
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स की एक स्टडी में पाया गया कि हाई-स्पीड जेट ड्रायर पेपर टॉवल की तुलना में लगभग 1,300 गुना ज्यादा बैक्टीरिया फैला सकते हैं। ये कीटाणु केवल हाथों तक ही नहीं, बल्कि कपड़ों, चेहरे और आसपास खड़े लोगों तक भी पहुंच जाते हैं।
सिर्फ बैक्टीरिया नहीं, हो सकता है फंगस और एलर्जी भी
वॉशरूम की नमी फफूंदी और फंगस को पनपने का मौका देती है। हैंड ड्रायर बार-बार इसी दूषित हवा को फैलाते हैं। इससे हाथों पर बैक्टीरिया, एलर्जन और धूल-कण चिपक सकते हैं, जो आगे चलकर स्किन इंफेक्शन और सांस की बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
क्या हैंड ड्रायर वाकई इको-फ्रेंडली हैं? कई जगहों पर पेपर टॉवल की जगह हैंड ड्रायर को ‘ग्रीन चॉइस’ के रूप में अपनाया जाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि हैंड ड्रायर बैक्टीरिया को खत्म नहीं करते, बल्कि बार-बार हवा में फैला देते हैं। जबकि पेपर टॉवल इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाते हैं और कीटाणु वहीं खत्म हो जाते हैं।
हाथ सुखाने का सबसे अच्छा तरीका
पेपर टॉवल: हाथ सुखाने का सबसे सुरक्षित और असरदार तरीका है। यह न केवल जल्दी सुखाते हैं, बल्कि बची हुई नमी और कीटाणुओं को भी हटा देते हैं।
नेचुरल एयर ड्राई: अगर पेपर टॉवल उपलब्ध न हों, तो हाथों को खुली हवा में सूखने देना हैंड ड्रायर से ज्यादा सुरक्षित विकल्प है।