इन घरेलू उपायों से पाएं ओपन पोर्स से छुटकारा,
टाइट और ग्लोइंग स्किन
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
आजकल की फास्ट-फॉरवर्ड लाइफस्टाइल और प्रदूषण भरे माहौल में स्किन प्रॉब्लम्स आम हो चुकी हैं। उन्हीं में से एक है ओपन पोर्स (Open Pores) की समस्या, जो चेहरे की खूबसूरती पर असर डालती है। ओपन पोर्स की वजह से त्वचा पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स तेजी से बढ़ने लगते हैं, जिससे स्किन डल और ऑइली दिखने लगती है। डर्मेटोलॉजिस्ट्स के अनुसार, इसके पीछे ऑइली स्किन, एजिंग, हार्मोनल बदलाव, फैमिली हिस्ट्री और गलत स्किन केयर रूटीन जैसे कई कारण होते हैं। हालांकि पोर्स को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से इन्हें काफी हद तक कम किया जा सकता है।
पपीते का पैक पपीता प्राकृतिक रूप से स्किन को टाइट और डीटॉक्स करने का काम करता है। यह ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है और त्वचा को गहराई से साफ करता है। इसके लिए पका हुआ पपीता लेकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें और चेहर पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन स्मूद और ग्लोइंग बनती है।
अंडे की सफेदी और नींबू अंडे की सफेदी में मौजूद प्रोटीन त्वचा को कसने में मदद करता है, जबकि नींबू का रस स्किन को डीटॉक्स करता है। एक अंडे की सफेदी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह उपाय ओपन पोर्स को टाइट करने के साथ ही स्किन को फ्रेश लुक देता है।
अंडा-ओटमील मास्क अगर आप नेचुरल क्लीनअप चाहती हैं, तो यह मास्क बेहद असरदार है। एक अंडे की सफेदी में दो चम्मच ओटमील और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। यह मास्क स्किन को टाइट करने, डेड सेल्स हटाने और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से फर्क साफ नजर आएगा।
एलोवेरा जेल एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण न केवल स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं, बल्कि ओपन पोर्स को भी कम करते हैं। चेहरे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाकर 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। यह उपाय रोज़ाना करने से स्किन सॉफ्ट, टाइट और नैचुरली ग्लोइंग हो जाती है।