माधुरी दीक्षित जैसे लंबे, घने चाहिए बाल,
तो अपनायें उनका ये सीक्रेट मंत्र
1 months ago
Written By: anjali
बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लेकिन आजकल प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान की वजह से बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। इससे बचने के लिए कई महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, जिस पर वे हज़ारों रुपए खर्च कर देती हैं। लेकिन बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने बालों को घना, काले और मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाया है, जो न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि बेहद कारगर भी हैं।
महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, किचन के इनग्रेडिएंट्स हैं राज
माधुरी दीक्षित ने अपने YouTube चैनल पर खुलासा किया कि वह अपने बालों की देखभाल के लिए किसी महंगे शैंपू या कंडीशनर पर निर्भर नहीं हैं। बल्कि, वह अपनी किचन में मौजूद सामग्रियों का इस्तेमाल करती हैं, जो बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण देती हैं। उन्होंने एक खास केले का हेयर मास्क शेयर किया, जिसे बनाना बेहद आसान है और यह बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है।
केला, दही और शहद का जबरदस्त हेयर मास्क
सामग्री:
1 पका हुआ केला
2 चम्मच दही
1 चम्मच शहद
बनाने की विधि:
केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
इसमें दही और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 20-30 मिनट के लिए लगाएं।
हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे:
केला बालों को मॉइस्चराइज करता है और डैमेज को रिपेयर करता है।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है।
शहद बालों में नेचुरल चमक लाता है और डैंड्रफ से बचाता है।
माधुरी का स्पेशल हेयर ऑयल – प्याज, कड़ी पत्ता और मेथी का कॉम्बिनेशन
बालों को ग्रोथ के लिए सही पोषण देना जरूरी है। माधुरी ने एक खास हेयर ऑयल के बारे में बताया, जो बालों के झड़ने को रोकता है और नए बाल उगाने में मदद करता है।
सामग्री:
½ कप नारियल तेल
10-12 कड़ी पत्ते
1 चम्मच मेथी दाना
1 छोटा प्याज (कटा हुआ)
बनाने की विधि:
एक पैन में नारियल तेल गर्म करें।
इसमें कड़ी पत्ता, मेथी दाना और प्याज डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
जब प्याज हल्का भूरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
ठंडा होने पर छानकर किसी शीशी में भर लें।
इस तेल को 2 दिन बाद इस्तेमाल करें।
फायदे:
नारियल तेल बालों को डीप कंडीशनिंग देता है।
कड़ी पत्ता और मेथी बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।
प्याज का रस हेयर फॉल कम करता है और नए बाल उगाने में मदद करता है।
नियमित देखभाल से बनाएं बालों को हेल्दी
माधुरी दीक्षित का मानना है कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित देखभाल जरूरी है। वह सप्ताह में एक बार ये मास्क और तेल लगाती हैं। साथ ही, वह बालों को ज्यादा गर्म पानी से नहीं धोतीं और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचती हैं।