बालों के गिरने से है परेशान,
इस तरह से लगायें तेल, मिलेगी जल्द राहत
3 days ago
Written By: ANJALI
आजकल झड़ते बालों की समस्या आम हो चुकी है। महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। महंगे शैंपू, सीरम और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स अक्सर अस्थायी समाधान देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद नारियल तेल इस समस्या का बेहतरीन इलाज हो सकता है?
डॉक्टर्स और ब्यूटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नारियल तेल बालों की जड़ों तक जाकर पोषण देता है, डैमेज बालों को रिपेयर करता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाता है। आइए जानते हैं इससे बनने वाला एंटी हेयर फॉल ऑयल कैसे आपके बालों को झड़ने से बचा सकता है।
नारियल तेल के फायदे
बालों की जड़ों को मजबूत करता है
डैंड्रफ और खुजली को कम करता है
बालों में नेचुरल शाइन लाता है
हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है
एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए सामग्री
1 लीटर नारियल का तेल
1 कटोरी बारीक कटा प्याज
1 कटोरी करी पत्ता
1 कटोरी अदरक के छोटे टुकड़े
आधी कटोरी कलौंजी के बीज
1 कटोरी ताजा एलोवेरा जेल
1 कटोरी मेथी दाना
बनाने की विधि
एक कड़ाही में नारियल तेल डालकर हल्का गर्म करें।
इसमें करी पत्ता, प्याज, अदरक, कलौंजी, एलोवेरा और मेथी डालें।
सभी सामग्रियों को तब तक पकाएं जब तक तेल गहरे रंग का न हो जाए।
गैस बंद कर तेल को ठंडा होने दें।
छानकर कांच की एयरटाइट बोतल में भर लें।
अब आपका नेचुरल एंटी हेयर फॉल ऑयल तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर 10-15 मिनट मसाज करें।
इसे 1-2 घंटे बाद धो लें।
चाहें तो रातभर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।
खास टिप
हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का उपयोग करें।