ओपन पोर्स से पाना है निजात तो घर पर बनाये ये पैक,
स्किन होगी साफ, टाइट और हाइड्रेट
1 months ago Written By: ANJALI
चेहरे पर खुले हुए पोर्स न केवल खूबसूरती को कम करते हैं बल्कि ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और एक्ने जैसी स्किन समस्याओं का कारण भी बन जाते हैं। पोर्स को पूरी तरह हटाना संभव नहीं है, लेकिन सही देखभाल और नेचुरल एक्सफोलिएशन से इन्हें छोटा और कम नज़र आने लायक बनाया जा सकता है।
मार्केट में मौजूद कई प्रॉडक्ट्स जहां स्किन को ड्राई और इरिटेट कर देते हैं, वहीं नेचुरल एक्सफोलिएटर स्किन को साफ, टाइट और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय—
1. कॉफी और शहद स्क्रब
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डेड स्किन हटाकर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं। शहद एक नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह स्क्रब पोर्स की गहराई से सफाई कर उन्हें छोटा दिखाने में मदद करता है।
2. चावल का आटा और गुलाब जल
चावल का आटा हल्का स्क्रब है जो अतिरिक्त ऑयल और धूल को साफ करता है। रोज वॉटर स्किन को ठंडक और नमी देता है, जिससे स्किन टोन सुधरता है और पोर्स टाइट होते हैं।
3. ओटमील और दही स्क्रब
सेंसिटिव स्किन के लिए ओटमील सबसे अच्छा विकल्प है। यह डेड सेल्स हटाता है, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पोर्स को डीप क्लीन कर स्किन को स्मूद बनाता है।
4. पपीते का पेस्ट
पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम डेड सेल्स को सॉफ्टली हटाकर पोर्स की सफाई करता है। इसका इस्तेमाल स्किन को नेचुरली ग्लो और फ्रेशनेस भी देता है।
5. बेसन और गुलाब जल
बेसन गंदगी और ऑयल हटाने के लिए जाना जाता है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट और टोन करता है। यह कॉम्बिनेशन पोर्स को छोटा और स्किन को क्लियर बनाने में मदद करता है।
6. बादाम पाउडर और दूध
बादाम पाउडर में मौजूद विटामिन ई स्किन को पोषण देता है और हल्के स्क्रब की तरह काम करता है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है।
7. खीरे का रस
खीरे का कसैला गुण पोर्स को टाइट करने में असरदार है। यह स्किन को ठंडक देता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है। नियमित उपयोग से चेहरा ताजा और क्लियर दिखता है।
8. टमाटर और कॉफी स्क्रब
टमाटर का एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन को टोन करता है और पोर्स को छोटा बनाता है। कॉफी इसमें हल्का स्क्रबिंग इफेक्ट जोड़ती है, जिससे स्किन पर फ्रेशनेस और नैचुरल ग्लो आता है।