पीरियड्स रोकने के लिए खाई दवा, हुआ कुछ ऐसा कि
18 साल की लड़की की हो गई मौत
1 months ago
Written By: ANJALI
आजकल की व्यस्त जिंदगी में अक्सर लड़कियां या महिलाएं छुट्टियों, एग्जाम या किसी खास मौके पर पीरियड्स रोकने के लिए हार्मोनल दवाओं का इस्तेमाल कर लेती हैं। ये दवाएं तात्कालिक राहत तो देती हैं, लेकिन गलत तरीके से या बिना डॉक्टर की सलाह के लेने पर यह फैसला जानलेवा साबित हो सकता है। हाल ही में सामने आया एक मामला इसका बड़ा उदाहरण है।
18 साल की लड़की की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 साल की एक लड़की ने पीरियड्स रोकने के लिए हार्मोनल गोली खाई। कुछ ही समय बाद उसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis – DVT) हो गया, जिसमें शरीर की गहरी नसों में खून का थक्का जम जाता है। जांच के दौरान पता चला कि यह थक्का पेट तक पहुंच चुका था। हालत गंभीर थी और डॉक्टरों ने तुरंत भर्ती करने की सलाह दी, लेकिन परिवार ने इंकार कर दिया। रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर की चेतावनी
विशेषज्ञों के मुताबिक, हार्मोनल गोलियां शरीर पर गहरा असर डालती हैं। यह खून को गाढ़ा कर सकती हैं और नसों में थक्का बनने का खतरा बढ़ा देती हैं। अगर यही थक्का लिवर, पेट या दिल की ओर बढ़ जाए, तो मरीज की जान कुछ ही मिनटों में जा सकती है।
DVT के साइलेंट खतरे
DVT कई बार बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है। कुछ मामलों में पैरों में दर्द, सूजन या भारीपन महसूस होता है। लेकिन जब थक्का हार्ट या लंग्स तक पहुंचता है तो यह अचानक गंभीर स्थिति पैदा कर देता है।
क्यों ज़रूरी है डॉक्टर की सलाह?
हर महिला का शरीर और हार्मोनल लेवल अलग होता है। ऐसे में किसी भी हार्मोनल दवा का इस्तेमाल केवल स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में ही करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह दवा लेना न सिर्फ सेहत के लिए, बल्कि जान के लिए भी खतरा हो सकता है। इसलिए, अगर कभी जरूरत पड़े तो दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें और खुद से ऐसी दवाएं लेने की गलती न करें।