पेट में जलन, गैस या अपच को न करें नजरअंदाज,
ये हो सकता है पेट के कैंसर का शुरुआती संकेत
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
आजकल पेट की समस्याएं जैसे गैस, जलये हो सकता है पेट के कैंसर का शुरुआती संकेतन या अपच बहुत आम हो गई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी ये साधारण लगने वाली दिक्कतें पेट के कैंसर (Stomach Cancer) का शुरुआती संकेत भी हो सकती हैं? यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआती दौर में पहचान में नहीं आती, क्योंकि इसके लक्षण आम पेट की परेशानियों से मिलते-जुलते हैं। इसी वजह से लोग समय पर ध्यान नहीं देते और कैंसर का पता देर से चलता है।
ऐसे लक्षण दिखें तो रहें सतर्क पेट का कैंसर शुरू होने पर शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें पहचानना बेहद जरूरी है। अगर आपको अक्सर पेट में जलन, भारीपन या गैस की शिकायत रहती है, तो इसे हल्के में न लें। लगातार अपच होना, भूख में कमी आना और बिना किसी कारण वजन घटना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है कई मरीजों को बार-बार मतली या उल्टी की समस्या होती है, और कुछ मामलों में उल्टी में खून भी आ सकता है। यह संकेत है कि पेट के अंदर कुछ गंभीर बदलाव हो रहे हैं। इसके अलावा, बहुत कम खाना खाने के बाद भी पेट भर जाने का एहसास या निगलने में परेशानी होना भी इस बीमारी से जुड़ा लक्षण हो सकता है।
थकान और कमजोरी को भी न करें इग्नोर कैंसर शरीर की पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता को प्रभावित करता है। यही कारण है कि मरीज को लगातार थकान, कमजोरी और चक्कर जैसी समस्याएं महसूस होती हैं। अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।
समय पर जांच से बच सकता है जीवन पेट का कैंसर जितनी जल्दी पहचान में आता है, इलाज उतना ही आसान और सफल होता है। इसलिए अगर लंबे समय तक भूख न लगना, वजन कम होना, पेट दर्द या अपच जैसी समस्या बनी रहे, तो इसे सामान्य न समझें। विशेषज्ञ की सलाह लेकर जांच कराना सबसे बेहतर कदम है। डॉक्टर पेट के कैंसर की पहचान के लिए एंडोस्कोपी, सीटी स्कैन और बायोप्सी जैसे टेस्ट करते हैं। इनसे बीमारी की स्टेज और फैलाव का पता चलता है। समय पर निदान से ना सिर्फ इलाज आसान हो जाता है, बल्कि जीवन भी बचाया जा सकता है।