कहीं आपके भी यूरिन में तो नहीं दिख रहा लाल रंग,
जानें क्या है इसका कारण और क्या है बचाव
4 days ago
Written By: ANJALI
हमारे शरीर में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव कई बार बड़ी बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। खासकर जब बात यूरिन (मूत्र) की हो, तो इसका रंग और गंध हमारी सेहत का आईना माना जाता है। सामान्य स्थिति में यूरिन हल्का पीला या पारदर्शी होता है, लेकिन अगर इसमें लाल रंग दिखाई देने लगे तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
यूरिन लाल होने के संभावित कारण
किडनी स्टोन (पथरी) – पथरी मूत्र नली को चोट पहुंचाती है, जिससे खून आ सकता है।
मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) – संक्रमण के कारण यूरिन में जलन और ब्लीडिंग की समस्या होती है।
ब्लैडर या किडनी कैंसर – शुरुआती लक्षणों में से एक है यूरिन में खून आना।
किडनी की बीमारी – जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो यूरिन का रंग बदल सकता है।
चोट या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या – शरीर के अंदर चोट लगने या खून जमने की परेशानी के कारण भी यूरिन लाल हो सकता है।
खानपान और दवाइयां – चुकंदर, बेरीज या कुछ दवाइयों का सेवन भी अस्थायी रूप से यूरिन को लाल बना सकता है।
कब करें डॉक्टर से संपर्क?
अगर यूरिन का लाल रंग 1–2 दिन में सामान्य न हो और इसके साथ ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें:
तेज दर्द या जलन
बार-बार यूरिन आना
बुखार
अचानक वजन कम होना
थकान या कमजोरी
बचाव और सावधानियां
रोज पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
हेल्दी और संतुलित आहार लें।
नमक और शराब का सेवन कम करें।
बार-बार होने वाले UTI को हल्के में न लें।
समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाते रहें।
यूरिन का लाल होना मामूली बदलाव नहीं है, बल्कि यह गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। समय पर जांच और इलाज कराना बेहद जरूरी है। याद रखें, सावधानी और जागरूकता से बड़ी बीमारी को रोका जा सकता है।