सैलून में बनवाते है दाढ़ी तो हो जाएं सावधान,
लिवर पर पड़ता है सीधा असर
1 months ago
Written By: ANJALI
आजकल पुरुष और महिलाएं सैलून में तरह-तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। इनमें शेविंग या दाढ़ी बनवाना सबसे आम प्रक्रिया है। आमतौर पर लोग इसे सुरक्षित मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेविंग के दौरान इस्तेमाल होने वाला गंदा उस्तरा या उपकरण आपके लिवर को गंभीर नुकसान पहुँचा सकता है?
कैसे फैलती हैं खतरनाक बीमारियां?
सार्वजनिक सैलून में अगर उस्तरा कई लोगों पर बार-बार इस्तेमाल किया जाए और उसे सही तरीके से साफ न किया जाए, तो खून या त्वचा के जरिए संक्रमण फैल सकता है। ऐसे मामलों में हैपेटाइटिस बी और सी जैसे खतरनाक वायरस शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। ये वायरस सीधे लिवर पर असर डालते हैं और लंबे समय में लिवर सिरोसिस या कैंसर तक का कारण बन सकते हैं।
रिसर्च में क्या निकला सामने?
World Journal of Hepatology में 2022 में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, गंदे शेविंग उपकरणों का संबंध हैपेटाइटिस सी संक्रमण के बढ़ते मामलों से पाया गया। रिसर्च में यह भी सामने आया कि संक्रमित उस्तरे का एक बार इस्तेमाल भी गंभीर लिवर रोग का कारण बन सकता है।
डॉक्टरों की राय
लिवर रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि उनके पास ऐसे कई मरीज आते हैं जिनका लिवर वायरस से प्रभावित होता है और जांच करने पर पता चलता है कि उन्होंने सार्वजनिक सैलून में शेविंग करवाई थी। अगर उपकरणों को ठीक से स्टेरिलाइज़ न किया जाए तो संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है।
बचाव के आसान उपाय
हमेशा ध्यान रखें कि नाई उस्तरा और उपकरण को अल्कोहल या स्टीरिलाइज़र से साफ करे।
अगर सैलून में कोई खून निकलने वाली प्रक्रिया हो रही हो, तो वहाँ शेविंग न करवाएँ।
हैपेटाइटिस बी के लिए वैक्सीनेशन करवाएँ और नियमित लिवर चेकअप कराते रहें।
ज़रूरत पड़े तो अपना पर्सनल उस्तरा या ट्रिमर साथ रखें।
सैलून में शेविंग भले ही एक सामान्य प्रक्रिया लगे, लेकिन असुरक्षित उपकरण आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। रिसर्च और डॉक्टर दोनों मानते हैं कि गंदे उस्तरे का इस्तेमाल लिवर संक्रमण का मुख्य कारण बन सकता है। इसलिए सजग रहें और केवल साफ-सुथरे, स्टेरिलाइज़्ड या व्यक्तिगत उपकरणों का ही उपयोग करें।