वजन घटाने के लिए नहीं कर पा रहे है जिम,
तो इन वॉकिंग टिप्स से हो जाए स्लिम
27 days ago
Written By: anjali
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं लेकिन रोजाना जिम जाकर हैवी वर्कआउट नहीं कर सकते, तो आपके लिए सबसे किफायती और सरल तरीका है — वॉकिंग! रोजाना वॉक करने की आदत न केवल शरीर को फिट रखती है बल्कि मानसिक रूप से भी एक्टिव बनाती है। यह वजन घटाने का सबसे सहज और टिकाऊ तरीका भी है, जिसे किसी खास इक्विपमेंट या ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती।
हालांकि साधारण वॉक हर किसी के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन अगर आप थोड़ा स्ट्रक्चर्ड और टारगेटेड वॉकिंग अपनाएं तो यह तेजी से वजन घटाने में भी मददगार हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 प्रभावशाली वॉकिंग मेथड्स के बारे में जो वजन घटाने के साथ-साथ आपको संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ भी देंगी:
1. ब्रिस्क वॉक (Brisk Walking)
अगर आप सिंपल वॉक को थोड़ा पावरफुल बनाना चाहते हैं तो ब्रिस्क वॉक करें। इसमें न आप दौड़ते हैं और न ही धीमे-धीमे चलते हैं, बल्कि तेज कदमों से चलते हैं — करीब 4 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से। यह मेटाबॉलिज्म तेज करने, स्टैमिना बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने के लिए शानदार तरीका है।
2. जापानी पिरामिड वॉकिंग (Japanese Pyramid Walking)
यह वॉकिंग स्टाइल हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) से प्रेरित है। इसमें आप एक तय समय तक तेज गति से चलते हैं, फिर कुछ देर के लिए स्पीड कम कर देते हैं। ऐसे इंटरवल में चलने से हार्टबीट बढ़ती है और शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है। यह वजन घटाने के साथ-साथ सहनशक्ति बढ़ाने में भी मददगार होता है।
3. वेटेड वॉकिंग (Weighted Walking)
इस वॉक में हल्के वजन के साथ चलना होता है, जैसे कि हाथों में डंबल या रेजिस्टेंस बैंड पहनकर। यह न सिर्फ फैट बर्न करता है बल्कि मसल्स को भी टोन करता है। खासकर उन लोगों के लिए यह अच्छा विकल्प है जो एक साथ फैट लॉस और मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहते हैं।
4. नॉर्डिक वॉकिंग (Nordic/Pol Walking)
इसमें खास स्टिक्स की मदद से चलना होता है, जो स्कीइंग जैसा अनुभव देता है। यह वॉकिंग स्टाइल आपकी पूरी बॉडी को एक्टिव करता है — खासकर अपर बॉडी, कोर और पैर की मसल्स को। यह दिल की सेहत सुधारने, मसल्स की ताकत बढ़ाने और स्ट्रेस कम करने में असरदार होती है। इसकी खास बात यह है कि यह जोड़ों पर दबाव नहीं डालती।
5. ताई ची वॉकिंग (Tai Chi Walking)
यह एक मेडिटेटिव वॉकिंग टेक्नीक है जिसमें धीमी गति से लेकिन पूरे फोकस के साथ चलना होता है। इसमें एक पैर से वजन धीरे-धीरे दूसरे पैर पर ट्रांसफर करते हुए चलना होता है। इससे बैलेंस सुधरता है, शरीर में ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होता है और दिमाग शांत रहता है। वजन घटाने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह बेहद फायदेमंद है।
अगर आप वेट लॉस के लिए जिम नहीं जा सकते, तो वॉक को अपना हथियार बना लीजिए। ऊपर बताए गए 5 वॉकिंग स्टाइल्स आपके शरीर की फैट बर्निंग क्षमता को बढ़ाएंगे, फिटनेस में सुधार करेंगे और मानसिक शांति भी देंगे। याद रखें — consistency ही सफलता की कुंजी है।