आपके घर में भी सूख रही है तुलसी,
तो इन बातों का रखें ध्यान
1 months ago
Written By: ANJALI
तुलसी का पौधा हर हिंदू घर में आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या आपने गौर किया है कि कभी-कभी आपकी हरी-भरी तुलसी अचानक पीली पड़ने लगती है या बेजान हो जाती है? इसकी वजह हमारी कुछ आम गलतियां होती हैं। आइए जानते हैं कि तुलसी क्यों सूखने लगती है और इसे फिर से कैसे हरा-भरा बनाया जा सकता है।
1. रोजाना पानी देना सही नहीं
अक्सर लोग सोचते हैं कि हर दिन पानी देने से पौधा ताजा रहेगा। जबकि सच यह है कि ज्यादा पानी देने से जड़ें गलने लगती हैं और तुलसी धीरे-धीरे कमजोर हो जाती है।
उपाय: पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी लगे। गर्मियों में 2-3 दिन में और सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार पानी पर्याप्त है।
2. अगरबत्ती की राख न डालें
कई लोग पूजा के बाद अगरबत्ती की राख तुलसी के गमले में डाल देते हैं। इसमें मौजूद केमिकल्स मिट्टी को खराब कर देते हैं।
उपाय: राख डालने के बजाय तुलसी में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या जैविक खाद डालें। यह पौधे को पोषण देगा।
3. धूप की कमी
तुलसी धूप से बहुत प्यार करती है। अगर इसे घर के अंदर या छांव वाली जगह पर रखा जाए तो पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा सूख सकता है।
उपाय: तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां रोज कम से कम 4-6 घंटे की धूप मिले। सुबह की हल्की धूप सबसे लाभकारी है।
4. खराब मिट्टी
अगर मिट्टी बहुत सख्त या पोषणहीन है तो तुलसी ठीक से नहीं बढ़ पाएगी।
उपाय: तुलसी के लिए ढीली और जैविक खाद वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। मिट्टी में गोबर की खाद या पत्तों की खाद मिलाना फायदेमंद होता है।
5. बार-बार गमला न बदलें
कुछ लोग तुलसी को बार-बार रिपॉट करते हैं। इससे जड़ें disturb हो जाती हैं और पौधा कमजोर हो जाता है।
उपाय: जरूरत पड़ने पर ही गमला बदलें और हमेशा अच्छे ड्रेनेज वाला गमला चुनें।
अगर आप इन छोटी-छोटी गलतियों से बचेंगे तो आपकी तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा और स्वस्थ रहेगा। तुलसी को सही धूप, सही पानी और सही खाद मिले तो वह आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली से भर देती है।