ज्योतिष और वास्तु के अनुसार ये 9 चीजें कभी न दें उपहार में,
रिश्तों और जीवन के लिए हैं अशुभ
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
त्योहारों और खुशियों के मौके पर गिफ्ट देना हमारी परंपरा का अहम हिस्सा है। लेकिन ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें उपहार में देने से रिश्तों में तनाव, आर्थिक नुकसान और जीवन में अशुभता आ सकती है। ऐसे में हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है कि कौन से उपहार शुभ नहीं माने जाते और किन चीजों को किसी को देना पूरी तरह टाला जाना चाहिए।
आत्मीय रिश्तों में उपहार का महत्व
गिफ्ट देना केवल प्यार और शुभकामनाओं का प्रतीक नहीं है, बल्कि रिश्तों में मिठास बनाए रखने का माध्यम भी है। लोग तीज-त्योहार, शादी, जन्मदिन या किसी खास अवसर पर अपने प्रियजनों को उपहार देते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि दिए जाने वाले उपहार शुभ और सकारात्मक ऊर्जा वाले हों।
कौन से उपहार नहीं देने चाहिए
चमड़े और हड्डी से बनी चीजें: हिंदू मान्यता के अनुसार चमड़े या जानवर की हड्डी से बनी वस्तुएं अशुभ मानी जाती हैं। ऐसे सामान को उपहार में कभी न दें।
ईश्वर की मूर्तियां और शिवलिंग: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मूर्तियां या शिवलिंग उपहार में देना उचित नहीं है। यदि व्यक्ति उसकी देखभाल नहीं करता है तो दोष देने वाले को ही लगता है।
कांटेदार और मनी प्लांट: कांटेदार पौधे निगेटिव एनर्जी फैलाते हैं। मनी प्लांट भी उपहार में देना शुभ नहीं माना जाता।
धारदार चीजें: चाकू, कैंची, सुई जैसी धारदार वस्तुएं संबंधों में खटास ला सकती हैं।
काले रंग की चीजें: काले रंग की वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं, इसलिए काले कपड़े, जूते या छाता उपहार में न दें।
गणेश-लक्ष्मी वाली वस्तुएं: सिक्कों या सामान पर गणेश-लक्ष्मी उकेरी गई वस्तुएं उपहार में देने से शुभता दूर होती है।
परफ्यूम: उपहार में परफ्यूम देना भी रिश्तों में बाधा डाल सकता है।
घड़ी: घड़ी देने से व्यक्ति का शुभ समय दूसरे को चला जाता है, इसलिए इसे उपहार में न दें।
जल तत्व से जुड़ी चीजें: पानी के जग, टब, एक्वेरियम या झरना उपहार में देना आर्थिक दिक्कतें ला सकता है।