20 अक्टूबर को दिवाली: जानें शुभ मुहूर्त,
पूजा विधि और पूरी सामग्री लिस्ट
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, सरस्वती माता, काली माता और कुबेर देव की विशेष पूजा इस दिन की जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजन करता है, उसके घर धन, सुख और समृद्धि का वास होता है। इस बार लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 07:08 से 08:18 बजे तक रहेगा। इसी समय दीप जलाकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का आह्वान करना शुभ माना गया है।
दिवाली पूजन विधि: इस तरह करें मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा पूजा शुरू करने से पहले सबसे पहले उस स्थान को साफ करें, जहां पूजा करनी है। फिर गंगाजल छिड़ककर स्थान को शुद्ध करें और एक चौकी बिछाएं। चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर लक्ष्मी-गणेश, सरस्वती माता, कुबेर देव और राम दरबार की मूर्ति स्थापित करें। ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी की मूर्ति गणेश जी के दाहिनी ओर रखी जाए। मूर्तियों पर गंगाजल छिड़कें और पूजा शुरू करें।
ऐसे करें पूजन की शुरुआत सबसे पहले ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेश का ध्यान करें। फिर गणेश जी के माथे पर तिलक लगाएं और दूर्वा अर्पित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी का पूजन करें, उन्हें लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और उनके बीज मंत्र का जाप करें। इसके साथ कुबेर देव, मां सरस्वती और राम दरबार की भी विधिवत पूजा करें।
दीपदान से बढ़ाएं घर की रौनक पूजन के बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती करें। फिर घर के सभी कोनों में दीपक जलाएं। दो बड़े दीपक जरूर जलाएं—एक घी का दीपक मां लक्ष्मी के लिए और दूसरा सरसों के तेल का दीपक पितरों के नाम से। माना जाता है कि घी का दीपक पूरी रात जलता रहे तो घर में लक्ष्मी का वास होता है और दरिद्रता दूर होती है।