कुंवारी कन्याएं रखें हरियाली तीज का व्रत
पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं
1 months ago
Written By: anjali
हरियाली तीज का व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि यह व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी अत्यंत फलदायी है? जिन कन्याओं का विवाह नहीं हो पा रहा या विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, उनके लिए हरियाली तीज का व्रत एक वरदान साबित हो सकता है।
कुंवारी कन्याएं क्यों रखें हरियाली तीज का व्रत?
माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और तीज का व्रत रखा था। इस व्रत से मंगल दोष, कालसर्प दोष व राहु-केतु की बाधा कम होती है। विवाह में आने वाली सभी अड़चनें दूर होने लगती हैं।
विवाह बाधा दूर करने के लिए हरियाली तीज पर विशेष पूजा विधि
1. शिव-पार्वती की पूजा
सुबह स्नान करके लाल वस्त्र धारण करें। शिवलिंग या शिव-पार्वती की मूर्ति को दूध, जल, बेलपत्र व धतूरे से स्नान कराएं। लाल चुनरी में सिक्का, फूल व सुपारी रखकर माता पार्वती को अर्पित करें।
2. दान का महत्व
पूजन के बाद सुहागिन स्त्री को लाल साड़ी व बिछिया दान दें। किसी गरीब कन्या को श्रृंगार का सामान दान करें।
3. ज्योतिषीय उपाय
रुद्राभिषेक करने से कुंडली के अशुभ योग शांत होते हैं। ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। यदि जन्मकुंडली में शनि या मंगल की स्थिति खराब है, तो तीज के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। हरियाली तीज व्रत, कुंवारी कन्याओं के लिए तीज व्रत, विवाह बाधा दूर करने के उपाय, मंगल दोष दूर करने का उपाय