घर में बार-बार खटमल दिखना देता है बड़े संकेत,
जानें वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में इसका क्या मतलब
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
कई बार घर में अचानक खटमल दिखाई देने लगते हैं और लोग इसे सामान्य कीटों जैसा समझकर नजरअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन धार्मिक मान्यताओं, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में खटमल का घर में आना एक संकेत माना जाता है। माना जाता है कि यह कीड़ा न सिर्फ घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है, बल्कि आने वाले समय के कुछ संकेत भी देता है। आमतौर पर गंदगी, नमी और अव्यवस्था के कारण खटमल पनपते हैं, लेकिन मान्यताओं के अनुसार इनके बढ़ने का संबंध ग्रह दोषों और नकारात्मक ऊर्जा से भी जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं खटमल आने का क्या मतलब होता है और इससे छुटकारा पाने के क्या उपाय बताए गए हैं।
घर में क्यों आते हैं खटमल?
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में बार-बार खटमल दिखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा कहा जाता है कि जहां नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा होती है, वहां इस तरह के कीट जल्दी पनपते हैं। साथ ही यह भी माना जाता है कि घर की दिशाओं में विशेषकर दक्षिण दिशा में वास्तु दोष होने पर खटमल तेजी से बढ़ते हैं। ज्योतिष में इसे ग्रहों के अशुभ प्रभाव का संकेत भी माना गया है। इसीलिए खटमल का बार-बार दिखना घर की शांति, मानसिक स्थिति और ऊर्जा स्तर पर असर डाल सकता है।
घर में खटमल होने से क्या होता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में खटमल होते हैं, वहां तनाव और वाद-विवाद बढ़ने लगते हैं। माना जाता है कि इनकी उपस्थिति से घर के सदस्यों के बीच झगड़े बढ़ सकते हैं और मानसिक शांति भंग हो सकती है। ऐसे घरों में लोग अक्सर थकान, चिड़चिड़ापन और बीमारी से परेशान रहते हैं। कुछ मान्यताओं के अनुसार खटमल का तेजी से फैलना आने वाले समय में आर्थिक रुकावटों और पारिवारिक तनाव का संकेत भी माना जाता है। इसीलिए बहुत से लोग खटमल को सिर्फ कीड़ा नहीं, बल्कि एक चेतावनी के रूप में देखते हैं।
खटमल भगाने के वास्तु उपाय
वास्तु अनुसार घर से खटमल और नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं—
1. नीम की सूखी पत्तियों का उपयोग
नीम की सूखी पत्तियां खटमल भगाने में प्रभावी मानी गई हैं। इन्हें बिस्तर, गद्दों और कमरों में रखने से कीड़े दूर होते हैं।
2. कपूर का धुआं
घर में रोज़ाना कपूर जलाकर धुआं करें। इससे न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बल्कि खटमल जैसे कीट भी भागते हैं।
3. समुद्री नमक का उपाय
मुख्य द्वार पर एक कटोरी में समुद्री नमक रखें। मान्यता है कि यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और कीटों से भी बचाव करता है। हर सप्ताह नमक बदलना जरूरी है।
4. नियमित पूजा और स्वच्छता
घर में नियमित पूजा और सफाई रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और खटमल जैसे कीट कम होते हैं।