शादी से लेकर धन का लाभ छठ की सुबह करें ये उपाय.. होगा चमत्कार,
दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लोक आस्था का महापर्व छठ बेहद पवित्र और श्रद्धा से मनाया जाता है। इस दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। छठ के दौरान अधिकांश लोग संतान सुख और संतान की प्रगति की कामना करते हैं, लेकिन जो लोग अपनी शादी, आर्थिक स्थिति या अन्य बाधाओं से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी छठ का पर्व विशेष उपायों के माध्यम से मददगार साबित हो सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि छठ की सुबह जब उगते सूर्य को अर्घ दिया जाता है, उस समय कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित करने से जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है।
शादी में बाधाओं से मुक्ति के उपाय पंडित शत्रुघ्न झा के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की शादी में बार-बार रुकावट आ रही है, तो छठ के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ देते समय जल में पीला पुष्प, हल्दी और थोड़ी सी गुड़ डालें। इस दौरान मन में सूर्य देव से प्रार्थना करें कि विवाह में आ रही बाधाएं दूर हों। इसके अलावा छठी मइया को सिंदूर और साड़ी अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि अर्घ के समय सूर्य देव को प्रणाम करते हुए 11 बार “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान भास्कर की कृपा से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
आर्थिक समस्याओं से निजात के उपाय ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जिन लोगों को धन की कमी या रोजगार संबंधी परेशानियां हैं, वे अर्घ के जल में गुड़, दूध और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्पित करें। छठ के अगले दिन जब सूर्य को अर्घ्य दिया जाए, तो थाली में गन्ना, नारियल और फल जरूर रखें। ये वस्तुएं धन की प्राप्ति और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं। इसके अलावा प्रतिदिन सूर्योदय के समय जल अर्पित करते हुए सात बार “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की होती है। पंडित झा के अनुसार, छठ के दौरान इन उपायों को अपनाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
स्वास्थ्य संबंधी लाभ के उपाय पंडित झा ने स्वास्थ्य सुधार के लिए भी विशेष उपाय बताए। यदि किसी को लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, तो छठ के दिन सुबह के अर्घ में तुलसी पत्ती, शहद और सफेद फूल डालकर सूर्य को अर्पित करें। इसके साथ ही सात प्रकार के फल सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए। यह उपाय न केवल शरीर को ऊर्जा देता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। सूर्यास्त के समय दीप जलाकर सूर्य देव को धन्यवाद देना और आशीर्वाद मांगना चाहिए, ताकि जीवन में शक्ति और उत्साह बना रहे। छठ का व्रत अत्यंत महत्तम वाला व्रत है और इस दौरान भगवान भास्कर का सीधा आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर इन सरल उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनाया जाए, तो जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और परिवार की खुशहाली बनी रहती है।