कब शुरू होगा गणेश महोत्सव?
जानें धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
1 months ago
Written By: ANJALI
सनातन धर्म में गणेश महोत्सव का विशेष महत्व माना जाता है। यह पर्व न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र और गुजरात में गणपति बप्पा की भक्ति का रंग पूरे समाज में देखने को मिलता है।
कब शुरू होगा गणेश महोत्सव?
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश महोत्सव की शुरुआत होती है। इस बार चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे होगा और इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 3:44 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के लिए शुभ समय होगा:
सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक।
इस अवधि में गणपति बप्पा की स्थापना करना अत्यंत मंगलकारी और फलदायी माना जाता है।
दस दिवसीय उत्सव का महत्व
गणेश महोत्सव कुल दस दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान घर-घर और पंडालों में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। भक्ति गीत, आरती और प्रसाद वितरण से वातावरण भक्तिमय बन जाता है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है, जिसे अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। यह दिन बप्पा को विदा करने और अगले वर्ष पुनः आने का वचन देने का प्रतीक है।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
गणेश चतुर्थी न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि यह समाज में एकता और सामूहिकता का संदेश भी देता है। गणपति को विघ्नहर्ता और मंगलकारी देवता माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से की गई पूजा से घर-परिवार से सभी संकट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।