गणेश चतुर्थी पर आज करें ये सरल उपाय,
पढ़िए पूरा तरीका और लाभ
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
गणेश चतुर्थी का दिन खास माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की कृपा पाने से करियर, पढ़ाई, रिश्ते और व्यापार जैसे कई काम आसान हो जाते हैं। जो उपाय आज बताए जा रहे हैं वे बहुत सरल हैं और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में जल्दी असर दिखा सकते हैं। नीचे हर जरूरत के लिए खास उपाय दिए गए हैं — पढ़िए ध्यान से और मन से करें।
कॉलेज प्लेसमेंट में सफलता अगर आप प्लेसमेंट में सफल होना चाहते हैं तो गणेश जी के सफलता मंत्र “गं गणपत्ये नमः” का 108 बार जाप करें। शुद्ध मन से जाप करने पर आत्मविश्वास और मौके मिलते हैं।
प्यार और शोहरत पाने का उपाय प्यार और मान-सम्मान के लिए 5 इलायची और 5 लौंग के जोड़े भगवान गणेश को अर्पित करें। हाथ जोड़कर प्रार्थना करें — इससे दिली रिश्ते और शोहरत बढ़ती है।
बिजनेस पार्टनर से रिश्ते सुधारें बिजनेस पार्टनर से तालमेल बेहतर करने के लिए मिट्टी का छोटा गणेश प्रतिमा बनाकर या खरीदकर उन्हें गिफ्ट करें। इससे समझ-बूझ और भरोसा बढ़ता है।
परेशानियों से छुटकारा कोई आपको परेशान कर रहा है तो संकट नाशन गणेश स्तोत्र का पाठ हाथ जोड़कर करें। नियमित पाठ से बाधाएँ कम होती हैं।
खेल और राजनीति में सफलता खेल या राजनीति में नाम कमाने के लिए मंत्र “ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं” की 108 माला जप करें। ध्यान रहे — जप तुलसी की माला से न करें; लाल चंदन, स्फटिक या रुद्राक्ष माला उपयोग करें।
बड़े प्रोजेक्ट की सफलता बड़े काम की सफलता के लिए मिट्टी का बर्तन जल से भरकर किसी गणेश मंदिर में पक्षियों के लिये रखें (कबूतरों के लिए नहीं)। यह शुभ फल देता है।
नई रंगत और कामयाबी गणेश पूजा में लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव और सफलता मिलती है।
आर्थिक लाभ व यश आर्थिक तरक्की के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष की विधिपूर्वक पूजा करके धारण करें। इससे नाम-यश और धन लाभ होता है।
ज्ञान बढ़ाने का उपाय चिकनी मिट्टी से लड्डू आकार में गणेश बनाएं, माला से बांधकर पूजा करें। यह विद्या और चिंतन शक्ति बढ़ाता है।
सुख-शांति बनाए रखें नारियल पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर गणेश को अर्पित करें — घर में सुख-शांति बनी रहती है।
वर्क परफॉर्मेंस बेहतर करना हो तो एक लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ी दूर्वा डालकर गणेश को अर्पित करें। पूजा के बाद वही जल पौधे के नीचे डाल दें, कार्यक्षमता सुधरेगी।
बच्चों की तरक्की के लिए शाम को घी का दीपक जलाएं और गणेश को हल्दी का टीका लगाकर बच्चों को भी हल्दी का टीका लगाएं इससे बच्चों की पढ़ाई और सफलता में मदद मिलती है।ये उपाय सरल हैं, श्रद्धा और नियमितता से करें। किसी भी उपाय में विश्वास रखें और इन्साफ़ के साथ कर्म करते रहें।