जया किशोरी ने बताईं सफलता की 5 बातें,
कहा– इन्हें किसी से साझा न करें
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
प्रसिद्ध कथावाचक और युवा आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बातें साझा करती हैं, जो लोगों को प्रेरणा देने के साथ जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। उनके जीवन मूल्यों और विचारों को लाखों लोग सुनते हैं। हाल ही में जया किशोरी ने एक वीडियो में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ खास सूत्र बताए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें किसी के साथ साझा कर देना व्यक्ति के काम, रिश्तों और भविष्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है। उनके अनुसार सफलता पाने के लिए इन 5 बातों को हमेशा सीक्रेट रखना चाहिए।
बड़ा प्लान हमेशा सीक्रेट रखें
जया किशोरी का कहना है कि अगर आप कोई बड़ा काम करने की योजना बना रहे हैं, तो उसे किसी से साझा न करें। उनका मानना है कि जब तक काम पूरा न हो जाए, योजना का खुलासा करने से अनजान रुकावटें सामने आ सकती हैं। इसलिए अपने बड़े प्लान को गुप्त रखना ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
लव लाइफ को निजी रखें
उन्होंने बताया कि अपनी प्रेम जीवन से जुड़ी बातों को दूसरों से साझा करने से रिश्ते कमजोर पड़ते हैं। कई बार बाहर के लोग रिश्ते में खटास पैदा कर देते हैं और अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं। इसलिए लव लाइफ को हमेशा निजी रखना ही बेहतर है।
पारिवारिक मुद्दों की चर्चा न करें
जया किशोरी के अनुसार, हर परिवार में छोटी-बड़ी बहसें होती हैं, पर इन्हें बाहर के लोगों के साथ साझा करना परेशानी बढ़ा सकता है। बाहरी लोग आपकी बातों को मज़ाक बना सकते हैं या गलत रूप में पेश कर सकते हैं। इससे परिवार में और तनाव पैदा हो सकता है।
अपने अगले कदम का खुलासा न करें
उन्होंने यह भी कहा कि अपने काम को लेकर अगला कदम क्या होगा, यह बात भी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए। ऐसी बातें जल्दी फैल जाती हैं और कई बार दूसरों की दखलअंदाजी या नजर लगने से काम बिगड़ने लगता है।
अपनी इनकम को गुप्त रखें
जया किशोरी और कई ज्ञानीजनों का मानना है कि अपनी कमाई के बारे में दूसरों को बताना बुद्धिमानी नहीं है। लोग ईर्ष्या करने लगते हैं और अनावश्यक उम्मीदें भी पाल लेते हैं। इससे व्यक्ति मानसिक रूप से भी दबाव महसूस कर सकता है।