झाड़ू से जुड़ा वास्तु शास्त्र: गलत दिशा में रखने से रुक सकती है बरकत,
जानिए सही तरीका और उपाय
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
हर घर में सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, क्योंकि स्वच्छता को सुख-समृद्धि से जोड़ा गया है। झाड़ू घर की रोजमर्रा की जरूरत है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे किस दिशा और तरीके से रखना शुभ होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू सिर्फ सफाई का साधन नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और धन-संपत्ति से जुड़ी वस्तु मानी जाती है। कहा जाता है कि जहां झाड़ू सही दिशा में रखी जाती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वहीं, गलत दिशा में रखने से घर की बरकत रुक सकती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
किस दिशा में रखें झाड़ू वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना सबसे शुभ होता है। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। झाड़ू को हमेशा नीचे की ओर झुकाकर और दीवार से सटाकर रखना चाहिए ताकि वह किसी के पैरों के नीचे न आए। ध्यान रखें कि झाड़ू कभी भी खुले में या ऊंचे स्थान पर न रखी जाए, क्योंकि इससे घर की ऊर्जा असंतुलित होती है। दिन में सफाई के बाद इसे किसी कोने में रख दें, लेकिन रात में मुख्य द्वार के पास झाड़ू रखना अशुभ माना गया है, इससे धन हानि और मनमुटाव की संभावना बढ़ती है।
इन जगहों पर भूलकर भी न रखें झाड़ू झाड़ू को पूजा घर या मंदिर के पास नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और वहां इसकी उपस्थिति अनुचित होती है। रसोई के पास झाड़ू रखने से भोजन और बरकत दोनों पर नकारात्मक असर पड़ता है। बाथरूम, नाली या मुख्य द्वार के पास झाड़ू रखने से घर की शुभ ऊर्जा रुक जाती है और मानसिक अशांति बढ़ सकती है। अगर झाड़ू बाहर खुले में पड़ी रहे तो यह घर में आर्थिक संकट का कारण बन सकती है।
झाड़ू से जुड़े जरूरी नियम वास्तु के अनुसार, झाड़ू पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए, यह अपमान माना जाता है। टूटी या पुरानी झाड़ू को तुरंत घर से बाहर निकाल दें, क्योंकि यह नकारात्मकता फैलाती है। रात में झाड़ू लगाना भी वर्जित है, इससे घर की बरकत कम होती है। झाड़ू बदलने के लिए शनिवार या अमावस्या का दिन सबसे शुभ माना गया है। इसके अलावा झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें, इसे सार्वजनिक रूप से दिखाना या किसी के सामने झाड़ना ठीक नहीं होता।
झाड़ू से जुड़े शुभ उपाय हर दिन सूर्योदय के बाद झाड़ू लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और वातावरण शुद्ध रहता है। अगर घर में पैसों की कमी हो रही हो, तो शनिवार की शाम नई झाड़ू खरीदकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। नई झाड़ू का पहला झाड़ना घर के अंदर से बाहर की ओर करें, ताकि बुरी ऊर्जा बाहर निकल जाए। झाड़ू को हमेशा साफ और सूखा रखें, क्योंकि गीली झाड़ू से वास्तु दोष बढ़ता है। ध्यान रखें कि झाड़ू को कभी भी किसी को उपहार में न दें, इससे घर की समृद्धि पर असर पड़ता है।