जुलाई महीने की हो रही शुरुआत,
जानिए कब, कौन कौन से है त्योहार?
1 months ago
Written By: ANJALI
सनातन धर्म की परंपरा में हर माह का विशेष महत्व होता है, लेकिन जुलाई का महीना अध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है। यह सिर्फ मौसम में बदलाव का नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और आत्मिक शुद्धि का महीना होता है। इस वर्ष जुलाई की शुरुआत के साथ ही 11 जुलाई से सावन मास का आगमन हो रहा है, जो भगवान शिव की आराधना का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है।
क्यों खास है जुलाई का महीना?
जुलाई के महीने में एक ओर जहां देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, वहीं दूसरी ओर भगवान शिव की आराधना का पर्व सावन मास शुरू हो जाता है। पूरे महीने व्रत, उपवास, अनुष्ठान और पर्वों की भरमार रहती है। विशेष रूप से यह महीना वैवाहिक सुख, पारिवारिक समृद्धि और आध्यात्मिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
जुलाई 2025 के प्रमुख व्रत और त्योहार:
तारीख व्रत / पर्व का नाम
6 जुलाई देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत
8 जुलाई भौम प्रदोष व्रत
9 जुलाई आषाढ़ चौमासी चौदस
10 जुलाई कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा
11 जुलाई सावन मास की शुरुआत
14 जुलाई सावन का पहला सोमवार
15 जुलाई मंगला गौरी व्रत
16 जुलाई कर्क संक्रांति
21 जुलाई सावन का दूसरा सोमवार
22 जुलाई दूसरा मंगला गौरी व्रत, सावन प्रदोष व्रत
23 जुलाई सावन की शिवरात्रि
24 जुलाई हरियाली अमावस्या
27 जुलाई हरियाली तीज
28 जुलाई सावन का तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी
29 जुलाई नाग पंचमी
30 जुलाई स्कंद षष्ठी
31 जुलाई तुलसीदास जयंती
सावन मास का महत्व
सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। इस दौरान सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत और शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस पावन मास में शिव जी को जल अर्पित करने, बेलपत्र, धतूरा और भस्म चढ़ाने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याओं के लिए यह मास उत्तम वर प्राप्ति हेतु भी अत्यंत शुभ है।