करवा चौथ की डेट को लेकर है कंफ्यूज,
तो यहां जानें कब और कैसे रखे व्रत
1 months ago Written By: ANJALI
हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और करवा माता की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधि-विधान से करने पर पति की आयु लंबी होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम व मधुरता बनी रहती है।
करवा चौथ 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा।
चतुर्थी तिथि की शुरुआत: 09 अक्टूबर रात 10:54 बजे
चतुर्थी तिथि का समापन: 10 अक्टूबर शाम 07:38 बजे
पूजन का शुभ मुहूर्त: 05:16 मिनट से 06:29 मिनट तक
चंद्रोदय का समय: शाम 07:42 बजे
इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रोदय के बाद व्रत का पारण करती हैं।
करवा चौथ पूजा सामग्री
करवा चौथ के व्रत में विशेष पूजा सामग्री का उपयोग किया जाता है। इसमें फूल, कच्चा दूध, दही, शक्कर, देसी घी, गंगाजल, अक्षत, मिठाई, सिंदूर, महावर, चुनरी, बिंदी, चूड़ी, मेहंदी, बिछुआ, दीपक, चलनी, जल से भरा लोटा और थाली आदि शामिल होते हैं।
दान का महत्व
करवा चौथ के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद दान करने की परंपरा भी है। खासतौर पर इत्र, केसर, सिंदूर और लाल चुनरी का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है।
इस दिन इन नियमों का करें पालन
करवा चौथ के दिन महिलाओं को व्रत का संकल्प लेकर पूजा करनी चाहिए। इस दौरान किसी से वाद-विवाद न करें और किसी के प्रति नकारात्मक विचार न रखें। काले रंग के कपड़े पहनने से बचें और घर-मंदिर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण करना शुभ माना जाता है।