आज क्या कहते हैं आपके सितारे,
दिन भर आपको होगा फायदा या नुकसान, देखें अपना राशिफल
11 days ago
Written By: State Desk
आज हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। दैनिक राशिफल की गणना के मुताबिक आज बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छी और खुशखबरी से भरा रहने वाला होगा। इच्छाएं पूरी होंगी। विवाह में बाधाएं दूर होंगी लेकिन आज के दिन आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा। कुछ राशि वालों के लिए आज के दिन छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते हैं आज का दैनिक राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर घर आ सकते हैं। आपके खर्चे बढ़ेंगे, जो आपकी समस्याओं को भी बढ़ाएंगे, लेकिन आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। कोई कानूनी मामला सुलझेगा, जिसके लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आप आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आपके बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ ना मिलने से आपकी टेंशन बढ़ेगी। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं। आपका मन भगवान की भक्ति में खूब लगेगा। आप वरिष्ठ सदस्यों की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी मन की इच्छा पूरी होने से आप पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुश खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिससे आपको डांट खानी पड़ सकती हैं। आपके बॉस आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपकी संतान को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, आपको अपने पिताजी से कम को लेकर कोई सलाह लेनी पड़ सकती है। नौकरी में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपके बिजनेस में धन को लेकर समस्या चल रही थी, तो आप उधार ले सकते हैं। सामाजिक कामों में आप काफी आगे रहेंगे, लेकिन जिसके साथ-साथ आपको अपने कामों पर भी ध्यान देना होगा। आपके जीवनसाथी से कहासुनी होने की संभावना है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद के मिलने से उसका गलत फायदा नहीं उठाना है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपने यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है। परिवार में आपके खिलाफ कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप जिसमें काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी सोच से आपके सहयोगी भी काफी खुश रहेंगे। आपकी बॉस आपको किसी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दे सकते हैं। आप अपनी बिजनेस को आगे तक ले जाने की कोशिश के लिए किसी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति से भी नुकसान होने की संभावना है। आपको किसी से धन को लेकर कोई वादा सोच समझकर करना होगा। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। संतान आपसे किसी नए कोर्स में दाखिला लेने के लिए जिद कर सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचाना होगा। माताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है।