मित्र सप्तमी 2025: सूर्यदेव की कृपा पाने के खास उपाय,
जीवन में आएगी सकारात्मकता और तरक्की
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है और गुरुवार का दिन है। पंचांग के अनुसार सप्तमी तिथि आज रात 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। इसी के साथ आज मित्र सप्तमी का व्रत भी मनाया जा रहा है, जो भगवान सूर्य को समर्पित एक विशेष पर्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, धन-धान्य की प्राप्ति होती है और कई तरह की परेशानियाँ दूर होती हैं। खास बात यह है कि आज किए गए कुछ सरल उपाय आपके जीवन में जल्दी से अच्छे परिणाम ला सकते हैं।
जीवनसाथी की तरक्की के लिए खास उपाय
मित्र सप्तमी के दिन स्नान के बाद जल में कुछ चावल के दाने और लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को अर्पित करने का विधान है। इसके साथ ही हाथ जोड़कर मंत्र “ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः” का जप किया जाता है। मान्यता है कि इस उपाय से जीवनसाथी के करियर या काम में नई ऊर्जा और प्रगति देखने को मिलती है।
बिजनेस में फेम और भय दूर करने का उपाय
जो लोग व्यापार में प्रसिद्धि पाना चाहते हैं या किसी अनजाने डर से परेशान रहते हैं, उनके लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। आज 12 मुखी रुद्राक्ष का एक दाना हाथ में लेकर सूर्यदेव को नमस्कार करें। इसके बाद रुद्राक्ष को सफेद धागे में पिरोकर गले में धारण कर लें। मान्यता है कि यह उपाय बिजनेस में फेम दिलाता है और हर तरह के अनजाने भय को दूर करता है।
नकारात्मकता दूर करने के लिए सरल उपाय
घर या जीवन में negativity बनी रहती है तो आज का दिन इसे दूर करने के लिए शुभ माना गया है। सूर्यदेव का ध्यान करते हुए फिटकरी का एक टुकड़ा जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से व्यक्ति के आसपास की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और मानसिक शांति मिलती है।
जीवनसाथी की इनकम बढ़ाने का उपाय
जो लोग अपने जीवनसाथी की आय में बढ़ोतरी चाहते हैं, वे भी आज विशेष उपाय कर सकते हैं। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दें। फिर एक थाली में थोड़ा नमक, गुड़ और बाजरा रखकर किसी मंदिर में अर्पित कर दें। ऐसा करने से आय बढ़ने की संभावना मानी जाती है।
करियर को मजबूत करने और शत्रुओं से मुक्ति का उपाय
करियर में मजबूती और शत्रु बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए आज सूर्यदेव के मंत्र “ऊँ घृणिः सूर्याय नमः” की एक माला यानी 108 बार जप करना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे करियर मार्ग में आने वाली रुकावटें कम होती हैं और शत्रु भी शांत हो जाते हैं।