नवरात्रि व्रत में गलती से खा लिया आपने खाना,
तो फौरन कर लें ये उपाय
1 months ago Written By: ANJALI
नवरात्रि श्रद्धा और भक्ति का पर्व है, जिसमें भक्त माँ दुर्गा की कृपा पाने के लिए नौ दिन तक उपवास और नियमों का पालन करते हैं। हालांकि कई बार अनजाने में या परिस्थितियों के कारण व्रत टूट जाता है। इस स्थिति में अक्सर डर और अपराधबोध का अनुभव होता है। लेकिन शास्त्रों में कहा गया है कि व्रत का वास्तविक महत्व केवल भोजन न करने में नहीं, बल्कि माँ दुर्गा के प्रति भाव और भक्ति में है। इसलिए यदि व्रत अनजाने में टूट जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है।
नवरात्रि व्रत टूटने पर करने योग्य उपाय
सबसे पहले, भूलवश व्रत टूटने पर माँ दुर्गा से क्षमा याचना करें और सच्चे मन से प्रार्थना करें। इसके बाद आप दुर्गा सप्तशती या “ॐ दूं दुर्गायै नमः” मंत्र का 108 बार जप कर सकते हैं। इससे व्रत भंग का दोष कम होता है।
व्रत टूटने पर दान करना भी अत्यंत शुभ माना गया है। आप गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या अन्न का दान कर सकते हैं। यदि उपवास भूलवश टूट गया हो, तो शेष दिन फलाहार से व्रत जारी रखना उचित रहेगा। इसके अलावा, आप हवन या पाठ जैसे दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ भी कर सकते हैं, जिससे व्रत भंग का दोष समाप्त हो जाता है। कुछ लोग अगले दिन नियम से उपवास करने का भी उपाय अपनाते हैं। यह भी व्रत भंग का पाप कम करने में सहायक होता है।
व्रत टूटने पर पाप लगता है या नहीं?
शास्त्रों के अनुसार व्रत का महत्व भक्ति और भावनाओं में है। यदि व्रत जानबूझकर नहीं रखा गया तो यह पाप माना जाता है। लेकिन यदि अनजाने में व्रत टूट जाए और आप सच्चे मन से माँ दुर्गा से पश्चाताप करें, तो माँ दुर्गा क्षमा कर देती हैं।
विशेष उपाय
नवरात्रि के शेष दिनों में रोजाना माँ दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें।
जरूरतमंद कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें उपहार दें।
दुर्गा मंदिर में नारियल या मिठाई चढ़ाकर प्रार्थना करें।
इन उपायों को अपनाकर आप नवरात्रि व्रत के भंग होने का दोष कम कर सकते हैं और माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।