नया साल 2026 इन 3 मूलांक वालों के लिए बनेगा भाग्यवर्धक,
धन और तरक्की के खुलेंगे दरवाज़े
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 कई लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, लेकिन खास तौर पर तीन मूलांक ऐसे हैं जिनकी किस्मत नए साल में चमकने वाली है। इन मूलांक के जातकों को करियर, धन, कारोबार और रिश्तों में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। सूर्य देव की विशेष कृपा से इनका भाग्य मजबूत होगा और रुके हुए काम भी पूरे होंगे। नौकरी से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और जीवन में उत्साह और सकारात्मकता बढ़ेगी। आइए जानते हैं कौन से हैं ये तीन भाग्यशाली मूलांक और उनके लिए नया साल क्या लेकर आने वाला है।
मूलांक 1: नई ऊर्जा और तरक्की का साल साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग बनेंगे और काम की खूब सराहना होगी। आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह साल बेहद शुभ रहेगा। धैर्य और शांति के साथ आप हर मुश्किल का हल निकाल लेंगे। यात्रा से भी अच्छा लाभ मिलेगा और सम्मान में बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर मूलांक 1 वालों का गोल्डन टाइम शुरू होने जा रहा है।
मूलांक 3: धन लाभ और बिजनेस में बड़ी सफलता अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति नए साल में काफी सुधरेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं। विदेश से जुड़े काम में सफलता मिलेगी और नए अवसर हाथ लगेंगे। लव लाइफ मजबूत होगी और रिश्ते बेहतर बनेंगे। आप स्वास्थ्य के मामले में भी फिट और ऊर्जावान रहेंगे। साथ ही धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी।
मूलांक 5: मान-सम्मान बढ़ेगा, निवेश से होगा लाभ साल 2026 मूलांक 5 वालों के लिए भी बेहद शुभ है। करियर में उन्नति होगी और प्रमोशन मिल सकता है। पहले किए गए निवेश इस साल अच्छा लाभ देंगे। व्यापार में भी सफलता मिलने के मजबूत संकेत हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और लोगों से सहयोग मिलेगा। लव लाइफ बेहद अच्छी रहेगी और रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। नए अवसर मिलेंगे और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।