घर में रखे पुराने कपड़ो से बिगड़ जाता है वास्तु,
जानें किस दिन किन कपड़ो का करें दान
28 days ago
Written By: anjali
अक्सर हम अपनी अलमारी में ऐसे कई कपड़े सहेजकर रख लेते हैं जिन्हें ना तो पहनते हैं और ना ही जरूरत होती है। कुछ कपड़े फटे होते हैं, कुछ बेकार, और कुछ महीनों या सालों से छुए तक नहीं गए होते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कपड़े आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकते हैं?
पुराने कपड़े और ज्योतिष का संबंध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुराने और अनुपयोगी कपड़ों का संबंध शनि और राहु ग्रहों से होता है। ऐसे कपड़े घर में रखने से इन ग्रहों का अशुभ प्रभाव बढ़ता है, जिससे व्यक्ति को आर्थिक संकट, मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
निगेटिव एनर्जी को न्योता देते हैं बेकार कपड़े
घर में कबाड़, फटे या दाग-धब्बे लगे कपड़े रखने से सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है और निगेटिव एनर्जी पनपने लगती है। यह तरक्की में रुकावट और सुख-समृद्धि में कमी का कारण बन सकता है।
क्या करें ऐसे कपड़ों का?
1. अलमारी करें साफ:
फटे, पुराने और बेकार कपड़ों को तुरंत अपनी अलमारी से बाहर निकालें। ऐसी चीज़ों को इकट्ठा करने की आदत से बचें।
2. पहनने लायक कपड़े ही दान करें:
वास्तु शास्त्र के अनुसार फटे या खराब कपड़े दान करना उचित नहीं होता। किसी जरूरतमंद को कपड़े देने हैं तो वे साफ और पहनने लायक हों।
3. शनिवार को करें काले कपड़ों का दान:
अगर आपके पास काले रंग के कपड़े हैं जो आप नहीं पहनते, तो उन्हें शनिवार को दान करें। इससे शनि के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।
4. बेरंग या धब्बेदार कपड़े न रखें:
बेरंग या दाग-धब्बों वाले कपड़े पहनने या रखने से जीवन में भी नीरसता आ सकती है। ऐसे कपड़ों को घर में न रखें।
फटे-पुराने कपड़े न केवल आपकी अलमारी की जगह घेरते हैं, बल्कि वे आपके जीवन में नकारात्मकता भी ला सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर अलमारी की सफाई करें और अनुपयोगी कपड़ों को सही तरीके से हटाएं। यही आदत आपको मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मकता प्रदान कर सकती है।