जानिए कब है रक्षा बंधन,
कब से कब तक रहेगा भद्रा काल
29 days ago
Written By: anjali
रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को यह पर्व पूरे भारत में धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, तरक्की और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई, बहनों को उपहार देकर जीवन भर उनका साथ निभाने का वचन देते हैं।
कब है रक्षा बंधन 2025?
वर्ष 2025 में रक्षा बंधन का पर्व 09 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।
हालांकि सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 08 अगस्त को दोपहर 02:12 बजे से ही हो रही है, लेकिन उसी समय से भद्रा काल भी प्रारंभ हो रहा है।
भद्रा काल का प्रभाव और राखी का दिन
भद्रा को हिंदू शास्त्रों में अशुभ काल माना गया है और इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे कि राखी बांधना वर्जित होता है।
भद्रा काल की अवधि:
शुरू: 08 अगस्त, 02:12 PM
समाप्त: 09 अगस्त, 01:52 AM
इसलिए, 08 अगस्त को राखी बांधना अशुभ माना गया है। सभी ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 09 अगस्त को भद्रा समाप्त हो चुकी होगी, इसलिए इसी दिन रक्षा बंधन मनाना श्रेष्ठ रहेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
09 अगस्त को राखी बांधने का उत्तम समय होगा:
सुबह 05:21 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक
पूर्णिमा तिथि 09 अगस्त को दोपहर 01:24 बजे समाप्त हो जाएगी, इसलिए राखी बांधने के लिए यही समय सबसे उपयुक्त और शुभ रहेगा।
अन्य बातें जो ध्यान में रखें:
यदि आप स्थानीय पंचांग का अनुसरण करते हैं, तो उसमें बताए गए मुहूर्त को भी ध्यान में रखें।
राखी बांधते समय भाई को तिलक करें, आरती उतारें और मिठाई खिलाएं।
भाई अपनी बहन को उपहार और आशीर्वाद देने के साथ-साथ उसकी रक्षा का वचन भी दे।
रक्षा बंधन 2025 में भद्रा के कारण थोड़ी उलझन भले हो, लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार 09 अगस्त को राखी बांधना पूर्णतः शुभ और श्रेष्ठ है। इस दिन आप पूरे मन से अपने भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।