आज का शुभ दिन: सर्वार्थसिद्धि योग व अनुराधा नक्षत्र,
मां लक्ष्मी के लिए खास उपाय
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है और साथ ही शुक्रवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 2:48 बजे तक रहेगी। आज दोपहर 1:56 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा, जिसे सफलताओं वाला योग माना जाता है। इसी समय तक अनुराधा नक्षत्र भी रहेगा, जो बुद्धिमत्ता, शक्ति, संरक्षण और सौभाग्य का परिचायक है। ज्योतिष में इस योग और नक्षत्र के दौरान नए काम शुरू करना, पढ़ाई-लिखाई, नई नौकरी या यात्रा और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। अब जानिये आज के वे सरल व प्रभावी उपाय जो मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने में सहायक माने जाते हैं।
आज किए जाने वाले प्रमुख उपाय (साफ और सरल तरीके से)
सबसे पहले बाजार से मां लक्ष्मी की कमल पर बैठी तस्वीर लाकर मंदिर में रखें। पहले फूल अर्पित करें, फिर धूप-दीप से पूजा करें। इससे घर में समृद्धि की इच्छा व्यक्त होती है।सौभाग्य बढ़ाने के लिए एक रुपये का सिक्का लेकर मंदिर में रखें। पहले देवी की पूजा करें, फिर सिक्के की पूजा करके पूरा दिन मंदिर में रखें। अगले दिन सिक्का लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।स्वास्थ्य के लिए देवी को शंख चढ़ाएं और घी-मखाने का भोग लगाएं; हाथ जोड़कर स्वास्थ्य की प्रार्थना करें। धन वृद्धि के लिए मिट्टी का छोटा कलश भरकर उसमें चावल भरें, ऊपर एक रुपये का सिक्का और हल्दी की गांठ रखें; ढक्कन करके किसी पुजारी को दान कर दें। अगर आप किसी महत्वपूर्ण डील पर जा रहे हैं और सफल होना चाहते हैं, तो घर से निकलने से पहले लक्ष्मी को प्रणाम करें, थोड़ा दही-चीनी खाकर और पानी पीकर निकलें।
जाप, दान और घर पर सरल उपाय
-
बिजनेस में लाभ के लिए स्नान कर साफ कपड़े पहनकर कम से कम 11 बार मंत्र —
-
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” —
-
का जाप करें। यदि बच्चों की तरक्की में मदद चाहिए तो 11 कन्याओं को भोजन कराएं; नहीं हो सके तो 9, 7, 5 या कम से कम एक कन्या को खिलाएं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें।
-
खुशी के लिये स्नान के बाद साफ कपड़े पहनकर देवी के समक्ष फूल अर्पित करें, उसी फूल के ऊपर मिट्टी के दीपक में घी डालकर ज्योत जलायें और देवी को लाल चुनरी चढ़ाएं।
-
जीवनसाथी की तरक्की के लिये “श्रीं ह्रीं श्रीं” मंत्र 108 बार जाप करें।
-
बेहतर पद के लिए लक्ष्मी को केसर का तिलक लगाकर दूध-चावल की खीर भोग में लगायें और प्रसाद छोटे बच्चों में बाँटें।
घरेलू सुरक्षा व समृद्धि के सहज संकेत
घर की धन-तिजोरियों के लिये स्नान के बाद एक कटोरी हल्दी घोलकर मेन गेट के दोनों तरफ छोटे पैर के निशान बनायें और दीवार पर स्वास्तिक अंक करें। परिवार की समृद्धि के लिये मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश मूर्ति ईशान (उत्तर-पूर्व) में लकड़ी की चौकी पर स्थापित कर दूध व शुद्ध जल से स्नान कराएं, सुख-समृद्धि का बर्तन में पड़ा पानी घर में छिड़क दें, फिर घी का दीपक जलाकर प्रणाम करें। ये सभी उपाय आज के सर्वार्थसिद्धि योग और अनुराधा नक्षत्र के अनुकूल होते हुए मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाने में सहायक माने जाते हैं। आप अपनी श्रद्धा के अनुसार कोई भी उपाय अपनाएँ।