28 नवंबर 2025 को शनि होंगे मार्गी: इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत,
नौकरी-धंधे में होगा बड़ा लाभ
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Shani Transit Benefit: ज्योतिष में शनि देव को न्याय और कर्मफल देने वाले देवता माना गया है। उन्हें ब्रह्मांड का न्यायाधीश और दंडाधिकारी कहा गया है। शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं और लगभग ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। फिलहाल शनि देव मीन राशि में वक्री चाल (उल्टी दिशा) में चल रहे हैं, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार 138 दिनों की वक्री अवस्था के बाद वे 28 नवंबर 2025 को मीन राशि में ही मार्गी (सीधी चाल) हो जाएंगे। शनि का मार्गी होना ज्योतिष में बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे कई राशियों का भाग्य चमक सकता है।
शनि की सीधी चाल से बढ़ेगा भाग्य और सफलता के अवसर शनि देव के मार्गी होने से कुछ राशियों के जातकों को आकस्मिक धनलाभ, करियर में उन्नति और रुके हुए कार्यों की सफलता के योग बन रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार, इस परिवर्तन से तीन राशियों वृषभ, मिथुन और कुंभ को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि (Taurus): करियर में तरक्की और धनवृद्धि के योग वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव दशम भाव (कर्म क्षेत्र) में मार्गी होंगे। यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और इन्क्रीमेंट का संकेत देता है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत अब रंग लाएगी। व्यापारियों को भी बड़ा लाभ होगा, पुराने निवेशों से फायदा और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।
मिथुन राशि (Gemini): नए अवसर और रुके काम पूरे होंगे मिथुन राशि के लिए शनि देव आपके कर्म भाव में सीधी चाल में होंगे। इस दौरान नई नौकरी या मनचाहा ट्रांसफर मिलने की संभावना बनेगी। लंबे समय से रुके प्रोजेक्ट अब पूरे होंगे। व्यापार के विस्तार के लिए यह समय बेहद शुभ है। नया कारोबार शुरू करना या प्रॉपर्टी में निवेश करना लाभदायक रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius): करियर में उन्नति और आर्थिक स्थिरता कुंभ राशि वालों के लिए शनि देव की सीधी चाल धन और वाणी भाव में रहेगी। यह स्थिति पद-प्रतिष्ठा और करियर ग्रोथ का योग बना रही है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक मजबूती और आय में वृद्धि के भी प्रबल योग बनेंगे।
सिंह और तुला राशि को बरतनी होगी सावधानी जहां तीन राशियों के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा, वहीं सिंह और तुला राशि के जातकों को थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी बड़े निर्णय से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं और अनावश्यक खर्चों से बचें।