शनि देव का मार्गी होना: इन राशियों पर होगा भारी असर,
धन, करियर और सफलता के नए अवसर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की चाल का महत्व बहुत बड़ा माना जाता है। जब शनि अपनी वक्री चाल छोड़कर सीधा मार्गी हो जाता है, तो इसे शनि का मार्गी होना कहते हैं। शनि के मार्गी होते ही जीवन में स्थिरता आती है और कर्मों का फल तेजी से मिलने लगता है। इस बार शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से धन, करियर और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं किन राशियों को शनि का मार्गी होना लाभ देगा।
वृषभ राशि धन लाभ के प्रबल योग
शनि देव के मार्गी होते ही वृषभ राशि वालों के लिए धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। पुराने अटके हुए पैसे वापस मिलने की संभावना है। व्यवसाय में तरक्की होगी और निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। इसके अलावा, किसी नए माध्यम से धन प्राप्ति के अवसर भी बनेंगे।
कन्या राशि मेहनत का उचित फल
कन्या राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना सौभाग्य और स्थिरता लेकर आएगा। इस समय आपकी मेहनत का उचित फल मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे। घर-परिवार का वातावरण सकारात्मक रहेगा और नई नौकरी मिलने की संभावना भी है। यह समय आपके लिए स्थिरता और सफलता दोनों लेकर आएगा।
मकर राशि नया व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्तम समय
मकर राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत शुभ साबित होगा। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे और पुरानी परेशानियां समाप्त होंगी। वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और नया व्यवसाय शुरू करने के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा।
कुंभ राशि तरक्की, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा
कुंभ राशि वालों की किस्मत इस समय चमकने वाली है। शनि के मार्गी होते ही आपको तरक्की, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। नौकरी में प्रमोशन, निवेश और बचत के नए अवसर मिलेंगे। रिस्की कार्यों से भी अच्छा लाभ होगा और करियर में स्थिरता आएगी।
धनु राशि पुराने निवेश या सरकारी योजना से लाभ
धनु राशि वालों को शनि के मार्गी होने से पुराने निवेश या सरकारी योजनाओं से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। साथ ही, नौकरी या व्यवसाय में भी नए अवसर खुलेंगे।