दिवाली के पहले बदल रहे है ये नक्षत्र,
इन राशियों पर पड़ेगा असर, रहना होगा सावधान
1 months ago Written By: ANJALI
साल 2025 में दिवाली का पावन पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इससे पहले ही न्याय के देवता शनि देव अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं। यह परिवर्तन कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएगा। शनि देव कर्मफल दाता माने जाते हैं और हर व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं।
शनि का नक्षत्र परिवर्तन कब होगा?
अभी शनि देव उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में विराजमान हैं। लेकिन आने वाले माह अक्टूबर में वे पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
गोचर तिथि: 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
समय: रात 9 बजकर 49 मिनट
अवधि: 20 जनवरी 2026 तक शनि इस नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।
किन राशियों को मिलेगा लाभ?
मिथुन राशि
शनि का यह परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान धन लाभ के योग बनेंगे, मेहनत रंग लाएगी और रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे।
तुला राशि
तुला राशि वालों को निवेश से लाभ हो सकता है। करियर और बिज़नेस में तरक्की के अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और आय के नए स्रोत बन सकते हैं।
दिवाली 2025 से पहले होने वाला यह शनि का नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों—मिथुन, तुला और कुंभ—के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान इन्हें सफलता, धन लाभ और तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।