नवरात्रि में शिवलिंग की इस तरह से करें पूजा,
माता रानी के साथ शिव जी की भी बरसेगी कृपा
1 months ago Written By: ANJALI
आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि इस दौरान मां दुर्गा धरती पर पधारती हैं और भक्तों के सभी दुखों का नाश करती हैं। नवरात्र में जहां नौ देवियों की पूजा का महत्व है, वहीं महादेव की आराधना भी शुभ मानी जाती है। माना जाता है कि इस पावन समय में शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं अर्पित करने से साधक की किस्मत चमक सकती है और रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए
नवरात्र में रोजाना मां दुर्गा के साथ-साथ शिवजी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। अगर इस दौरान शिवलिंग पर शमी के फूल अर्पित किए जाएं, तो साधक को मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है। शिवजी को यह फूल अत्यंत प्रिय है और उनकी कृपा से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
जीवन में सुख-समृद्धि के लिए
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दिनों में शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और महादेव की विशेष कृपा मिलती है।
आर्थिक तंगी से छुटकारा
यदि जीवन में आर्थिक संकट बना हुआ है तो नवरात्र में शिवलिंग पर अक्षत (चावल) अर्पित करना चाहिए। यह उपाय धन की प्राप्ति करवाता है और आर्थिक तंगी दूर करने में सहायक माना जाता है।
शुभ फल पाने के लिए
नवरात्र के दिनों में शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करने से रुके हुए कार्य पूरे होते हैं। साथ ही साधक को हर काम में शुभ फल की प्राप्ति होती है।
ग्रह दोष और नकारात्मकता से मुक्ति
नवरात्र में शिवलिंग पर गंगाजल मिश्रित जल अर्पित करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। इससे ग्रह दोषों का प्रभाव कम होता है और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
सफलता के मार्ग खुलने के लिए
पूजा के दौरान शिवलिंग पर एक लोटा जल अवश्य चढ़ाना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि यह उपाय करियर और कारोबार में आ रही बाधाओं को दूर करता है और सफलता के मार्ग खोलता है।