तो हरियाणा के निकले भोले बाबा, बाइक पर दिखा पूरा परिवार, देखकर लोग बोले- जय जय शिव शंभू,
किया कुछ ऐसा कि लोग हो गए नकमस्तक
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral Video: सावन का महीना और भोले बाबा की भक्ति इन दोनों का संगम जब सोशल मीडिया से होता है, तो नजारा कुछ अलग ही होता है। इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार भगवान शिव, माता पार्वती और उनके बच्चे के रूप में कांवड़ यात्रा पर निकला है। यह वीडियो खास इसलिए है क्योंकि यह भक्ति के साथ-साथ एक नया और अनोखा तरीका भी दिखाता है जिसमें एक पूरा परिवार बाइक पर बैठकर हरिद्वार की ओर जाता दिख रहा है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।
भगवान शिव का रूप धरकर निकला पूरा परिवार
इस वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हरियाणा नंबर की बाइक पर बैठा है। खास बात यह है कि उस शख्स ने भगवान शिव का वेश धारण किया है गले में नाग, जटाएं और भस्म से सजा हुआ चेहरा। पीछे बैठी महिला ने माता पार्वती का रूप लिया है, और बीच में बैठा बच्चा एक हाथ में कलश पकड़े हुए है। यह पूरा परिवार भोले बाबा के भक्ति भाव में डूबा नजर आता है और माना जा रहा है कि वे हरिद्वार की ओर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं।
सावन और भोले बाबा की आराधना
सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का सबसे पावन समय माना जाता है। भक्त इस महीने में गंगा से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। इसे कांवड़ यात्रा कहा जाता है और हर साल लाखों लोग इसमें भाग लेते हैं। कुछ लोग पैदल, कुछ साइकिल या गाड़ियों से भी यात्रा करते हैं। इस वीडियो में जिस तरह पूरा परिवार शिव-पार्वती बनकर निकला है, वो श्रद्धा की एक खास मिसाल बन गया है।
लोगों ने वीडियो को खूब सराहा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रवि कुमार और जागिंद तानिश ने @ravisim143 और @jangid_tanish_ नामक अकाउंट्स से शेयर किया है। इसे एक ही दिन में 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल गए। कई लोगों ने इस पर जय बाबा की लिखकर श्रद्धा जताई, वहीं कुछ ने मज़ेदार टिप्पणियां भी कीं। एक यूज़र ने लिखा, भोली गुस्सा हो गई तो भोले बाबा अपनी भोली को हरिद्वार घुमाने जा रहे हैं। दूसरे ने मज़ाक में कहा कि आज पता चला कि भोले बाबा हरियाणा से हैं।
शिवभक्ति और सोशल मीडिया का संगम
यह वीडियो दिखाता है कि भक्ति अब केवल मंदिरों और धार्मिक स्थलों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए लोग अब अपनी आस्था को औरों तक भी पहुंचा रहे हैं। सावन में ऐसी झलकियां भक्ति को और खास बना देती हैं।