स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी क्यों टली? पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी,
असली वजह बताई
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर–फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने का सच अब सामने आ चुका है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली यह हाई-प्रोफाइल शादी अचानक रुक गई थी, जिससे फैंस और दोनों परिवारों में अफरा-तफरी मच गई थी। अब हफ्तों बाद पलक मुच्छल ने इस पूरे मामले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
अचानक क्यों रुकी शादी? अस्पताल पहुंचा परिवार
23 नवंबर की सुबह तक स्मृति–पलाश की शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं। सोशल मीडिया पर हल्दी से लेकर मंडप तक की तैयारियां चर्चा में थीं। लेकिन कार्यक्रम वाले दिन बड़ा बदलाव हुआ। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके कुछ ही समय बाद पलाश मुच्छल को भी हेल्थ इमरजेंसी के चलते भर्ती कराना पड़ा। ऐसे में दोनों परिवारों के सामने शादी टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। पलक मुच्छल ने परिवारों की ओर से घोषणा करते हुए बताया था कि शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
पलक मुच्छल ने बताई असली वजह—परिवार कठिन दौर से गुजरा
हफ्तों की चुप्पी के बाद पलक मुच्छल ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा “दोनों परिवारों ने इस दौरान बहुत मुश्किल वक्त देखा है। हम सिर्फ यही चाहेंगे कि इस समय पॉजिटिविटी बनाए रखें और वही फैलाई जाए। आगे क्या होगा, यह परिवार तय करेगा।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दोनों परिवार स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।
नई शादी की तारीख पर भ्रम, स्मृति के भाई ने दिया जवाब
शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर नई तारीख की अफवाहें फैलने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्मृति और पलाश अब 7 दिसंबर को शादी करेंगे। इस पर स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा “मुझे इन नई तारीख वाली खबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शादी फिलहाल पोस्टपोन है, बस इतना ही।” उनके बयान से साफ है कि अभी किसी नई तारीख को लेकर परिवार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।