वैकुंठ चतुर्दशी पर जरूर करें ये 11 उपाय,
मिलेगी विष्णु और शिव दोनों की कृपा
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
वैकुंठ चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की संयुक्त आराधना का विशेष अवसर माना जाता है। इस वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए पूजा-पाठ और उपायों से मनुष्य को विशेष फल की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। अगर आप कार्य में सफलता, रिश्तों में प्रेम, धन-संपत्ति या भय से मुक्ति चाहते हैं, तो इस दिन बताए गए उपाय जरूर करें।
विशेष काम में सफलता के लिए
अगर आप किसी खास काम में सफलता चाहते हैं तो इस दिन बेसन को घी में भूनकर उसमें शक्कर और थोड़ा-सा केसर मिलाकर 21 लड्डू बनाएं। इन्हें भगवान विष्णु को एक-एक करके ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र के साथ अर्पित करें। पूजा के बाद कपूर से आरती करें। इससे विशेष कार्यों में सफलता मिलती है।
रिश्तों में प्रेम और शांति
जीवनसाथी या परिवार के साथ प्रेम और शांति बनाए रखने के लिए दूध में केसर और फूल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
सकारात्मक विचारों के लिए उपाय
अगर आप अपने मन में सकारात्मकता लाना चाहते हैं तो पीपल का पत्ता लेकर उस पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं और ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके साथ पीली मिठाई का भोग लगाएं।
धन और समृद्धि के लिए
धन प्राप्ति और भौतिक सुखों के लिए शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें और धतूरा, भांग तथा कनेर का फूल चढ़ाएं।
दांपत्य जीवन में खुशहाली
शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए भगवान विष्णु की पूजा के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें और उसके नीचे घी का दीपक जलाएं।
परेशानियों से मुक्ति
यदि आपके काम रुक रहे हैं या मन अशांत है, तो 11 बेलपत्र और तिल शिवलिंग पर अर्पित करें और गाय को जौ के आटे की रोटियां खिलाएं।
भय से मुक्ति और नई ऊर्जा
सभी तरह के भय से छुटकारा पाने के लिए नदी, तालाब या घर में चौदह तेल के दीपक जलाएं। एक दीपक नल के पास जरूर रखें।
सहयोग और सम्मान के लिए
अगर आप दूसरों का सहयोग चाहते हैं तो शिवलिंग पर दूध और पुष्प अर्पित करें तथा ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 21 बार जाप करें।
घर की समृद्धि और मान-सम्मान
पीले कपड़े में पांच हल्दी की गांठ, एक सिक्का और एक पीली कौड़ी रखकर पोटली बनाएं। पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में रखें। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
शत्रुओं पर विजय
11 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ॐ’ लिखकर उनकी माला बनाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं।
व्यापार में वृद्धि
व्यापार में तेजी लाने के लिए मिट्टी के बर्तन में गेहूं भरकर मंदिर में दान करें।
सफलता के लिए अंतिम उपाय
मेहनत का फल पाने के लिए शिवलिंग की पूजा के बाद ‘ऊँ शं शिवाय शं ऊँ नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें।