पर्स में रखी छोटी चीजें भी बदल सकती हैं किस्मत! वास्तु के अनुसार इन वस्तुओं को तुरंत निकाल दें,
नहीं तो रुक सकता है धन का प्रवाह
1 months ago Written By: Aniket prajapati
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पर्स सिर्फ पैसे रखने की जगह नहीं, बल्कि समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक स्थिति का संकेत माना जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पर्स में रखी छोटी-छोटी वस्तुएं भी व्यक्ति की तरक्की और धन के प्रवाह पर बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं। कई लोग अनजाने में ऐसी चीजें पर्स में रख लेते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और आर्थिक बाधाएं पैदा करती हैं। इसलिए पर्स को साफ, व्यवस्थित और ऊर्जा के हिसाब से सही रखना बेहद जरूरी माना जाता है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में किन-किन चीजों को रखना अशुभ माना गया है और क्यों इन्हें तुरंत हटाने की सलाह दी जाती है।
पर्स आकर्षित करता है ऊर्जा, इसलिए सफाई बेहद जरूरी वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि पर्स व्यक्ति की आर्थिक उन्नति और जीवन में आने वाली ऊर्जा का प्रतीक होता है। इसमें रखी हर वस्तु न केवल स्थान घेरती है, बल्कि वह सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव भी छोड़ती है। इसी वजह से पर्स को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना शुभ मानते हैं, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे और धन की बरकत बढ़ती रहे।
पर्स में दवाइयां रखना माना गया है अशुभ वास्तु के मुताबिक पर्स में दवाइयां रखना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। ऐसा माना जाता है कि दवाइयों से बीमारी और परेशानी की ऊर्जा जुड़ी होती है, जो आर्थिक नुकसान और कामों में रुकावट पैदा कर सकती है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दवाइयों को पर्स की बजाय किसी सुरक्षित और अलग जगह रखना चाहिए।
पुराने बिल और रसीदें रोकती हैं धन का प्रवाह कई लोग पर्स में पुराने बिल, कागज या रसीदें भरकर रखते रहते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे बिल्कुल गलत माना गया है। इससे पर्स में अव्यवस्था और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ऐसा माना जाता है कि ये कागज धन की राह में बाधा बन जाते हैं और पैसे रुक-रुक कर आते हैं।
फटे या गंदे नोट बनते हैं आर्थिक हानि का कारण वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार फटे हुए या गंदे नोट पर्स में रखना अशुभ संकेत है। इससे धन की बरकत कम होती है और बार-बार आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे नोट तुरंत बदलवाकर हटाने की सलाह दी जाती है।
पुरानी चाबियां और धातु की वस्तुएं रोकती हैं समृद्धि कई लोग पर्स में पुरानी चाबियां, जंग लगे सिक्के, सेफ्टी पिन या अन्य धातु की बेकार वस्तुएं रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये चीजें समृद्धि के मार्ग में बाधा बनती हैं और आय में रुकावट पैदा करती हैं। पर्स में सिर्फ जरूरी और साफ-सुथरी वस्तुएं ही रखनी चाहिए।