ऑफिस बैग में अगर रखते है ये सामान,
तो तुरंत हटा दें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
1 months ago
Written By: ANJALI
ऑफिस बैग हमारी रोज़मर्रा की लाइफ का अहम हिस्सा है। इसमें हम अपने काम से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स, लैपटॉप और कई तरह के सामान रखते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बैग में रखी कुछ चीजें हमारी एनर्जी और कामयाबी पर असर डालती हैं। अगर बैग के अंदर गलत सामान रखा हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और करियर ग्रोथ में रुकावट डाल सकता है। आइए जानते हैं ऑफिस बैग में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।
1. पुराने बिल और बेकार कागजात
कई लोग ऑफिस बैग में पुराने बिल, रसीदें या खराब हो चुके कागजात संभालकर रखते हैं। ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। बैग को हमेशा साफ रखें और सिर्फ जरूरी दस्तावेज ही रखें।
2. टूटे या खराब पेन
ऑफिस बैग में पेन जरूर होना चाहिए, लेकिन कभी भी टूटा या खराब पेन न रखें। वास्तु मान्यता के अनुसार, खराब पेन कार्यक्षेत्र में बाधा पैदा करता है। वहीं, अच्छा और काम करने वाला पेन सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।
3. बासी खाना या लंच बॉक्स
लंच खत्म करने के बाद बासी या बचा हुआ खाना बैग में रखना बिल्कुल गलत माना जाता है। यह न केवल सेहत के लिए हानिकारक है बल्कि वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करता है।
4. धारदार और नुकीली चीजें
बैग में धारदार या नुकीली चीजें रखना भी ठीक नहीं होता। यह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है और वास्तु के अनुसार भी अशुभ माना जाता है। अगर काम के लिए इन चीजों की जरूरत हो तो इन्हें अच्छी तरह पैक करके रखें।
5. चॉकलेट रैपर, पिन और बेकार सामान
ज्यादातर लोग बैग में चॉकलेट रैपर, टूटे-फूटे पिन या प्लास्टिक की बेकार चीजें डाल देते हैं। ये छोटी-छोटी चीजें भी आपके चारों तरफ नकारात्मक वातावरण बनाती हैं और आपके काम बिगाड़ सकती हैं।