श्राद्ध पक्ष में पड़ रही विश्वकर्मा पूजा 2025,
क्या खरीद सकते है वाहन
1 months ago Written By: ANJALI
हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। यह पर्व खास तौर पर बिहार, झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ औजारों, पुराने वाहनों, मशीनों और लोहे से बनी वस्तुओं की विशेष पूजा की जाती है। परंपरा के अनुसार, इस दिन नया वाहन, औजार, कंप्यूटर या कोई सजावटी सामान खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।
श्राद्ध पक्ष में विश्वकर्मा पूजा 2025
साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा की तिथि श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) में पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष में किसी भी तरह की नई खरीदारी करना अशुभ माना जाता है, खासकर लोहे, वाहन और जमीन से जुड़ी वस्तुएं। इसलिए इस बार लोग थोड़ा संशय में हैं कि क्या इस दिन नया वाहन खरीदा जा सकता है या नहीं।
नया वाहन खरीदने को लेकर संशय
आमतौर पर लोग पूरे साल इंतजार करते हैं ताकि विश्वकर्मा पूजा के दिन नया वाहन खरीदा जा सके। परंतु इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में पूजा पड़ने की वजह से वाहन खरीदने की परंपरा पर सवाल उठ रहे हैं। मान्यता है कि इस समय पितरों के श्राद्ध, तर्पण और दान पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए, और किसी भी नई वस्तु की खरीद से बचना चाहिए।
सावधानी के साथ खरीद सकते हैं वाहन
यदि किसी कारणवश विश्वकर्मा पूजा के दिन ही वाहन खरीदना आवश्यक हो, तो धार्मिक परंपरा का पालन करना जरूरी है। इसके लिए सुबह स्नान कर पितरों का तर्पण और दान अवश्य करें। इसके बाद ही वाहन खरीदने जाएं। ऐसा करने से पितर नाराज़ नहीं होंगे और वाहन पर उनका आशीर्वाद बना रहेगा।
विश्वकर्मा पूजा 2025 का महत्व वैसे तो हमेशा की तरह ही रहेगा, लेकिन पितृ पक्ष में पड़ने के कारण नया वाहन खरीदने से बचना ही बेहतर होगा। अगर वाहन खरीदना जरूरी हो, तो धार्मिक विधियों का पालन करके ही खरीदें, ताकि पितरों की कृपा और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद दोनों प्राप्त हो सके।