बागी 4 का टीजर आउट,
संजय दत्त बनेंगे खतरनाक विलेन
20 days ago
Written By: anjali
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर बागी 4 का धमाकेदार टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। पहले जारी हुए खौफनाक पोस्टर्स ने ही इशारा कर दिया था कि इस बार बागी फ्रेंचाइजी का स्तर और भी ज्यादा हिंसक और रोमांचक होने वाला है, और टीजर ने इसे सच साबित कर दिया। खून खराबे से भरे 1 मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में टाइगर पहले कभी न देखे गए खूनी और घातक अवतार में नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त बनेंगे खतरनाक विलेन
इस बार टाइगर श्रॉफ का सामना किसी साधारण खलनायक से नहीं, बल्कि संजय दत्त से होगा, जो एक खूंखार और निर्दयी विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों के बीच तीखी और जानलेवा लड़ाई के दृश्य टीजर में ही रोंगटे खड़े कर देते हैं।
सोनम बाजवा और हरनाज संधू का एक्शन अंदाज
टीजर में सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। शुरुआत टाइगर की बैकग्राउंड आवाज से होती है, जिसमें वे बताते हैं कि उनका प्यार या तो खतरे में है या मारा जा चुका है, और अब वह अपने खोए हुए प्यार का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
5 सितंबर को होगी रिलीज
ए. हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी 4 में हाई ऑक्टेन स्टंट्स और खून खराबे से भरे एक्शन सीन दर्शकों को सीट से बांधकर रखेंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बागी सीरीज की पहली फिल्म 2016 में, दूसरी 2018 में और तीसरी 2020 में आई थी, और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई थी। अब चौथी किस्त में टाइगर अपने सबसे खतरनाक अवतार में वापसी कर रहे हैं।