Kalki 2898 AD के सीक्वल से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता,
Kalki 2 में क्या होगा खास
1 months ago Written By: ANJALI
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन के एक्शन को खूब सराहा गया, वहीं दीपिका पादुकोण का किरदार भी काफी रहस्यमयी और कहानी के लिए महत्वपूर्ण था। लेकिन अब फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर आई है—क्योंकि फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी।
मेकर्स का आधिकारिक बयान
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि दीपिका अब कल्कि 2898 एडी का हिस्सा नहीं रहेंगी। मेकर्स ने बताया कि काफी सोच-समझकर अलग होने का फैसला लिया गया है। फिल्म का पहला पार्ट बनाने के लंबे सफर के दौरान उनके साथ एक मजबूत साझेदारी नहीं बन सकी। चूंकि कल्कि जैसी फिल्म के लिए लंबे समय तक बड़े कमिटमेंट की आवश्यकता होती है, इसलिए अब दीपिका आगे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स ने दीपिका के भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं दीं।
Kalki 2 में क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2 में कमल हासन का रोल बेहद अहम होने वाला है। पहले पार्ट में वे कुछ दृश्यों में ही दिखाई दिए थे, लेकिन अब उनका किरदार विस्तार के साथ सामने आएगा। इसके अलावा फिल्म की कास्टिंग में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि उनकी जगह कौन-सी अभिनेत्री को शामिल किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होने की योजना है और इसकी कहानी अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा पर केंद्रित होगी। मेकर्स का कहना है कि इस पार्ट में भी पहले की तरह जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
Kalki 2898 AD की सफलता
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रही। लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और लगभग 1054 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की भव्यता, दमदार एक्शन और सितारों से सजी कास्टिंग ने इसे 2024 की सबसे बड़ी हिट बना दिया। अब दर्शकों की नजरें इसके दूसरे पार्ट पर टिकी हैं कि यह कब तक रिलीज होगी और कितना प्रभाव छोड़ पाएगी।