Bigg Boss 19: बिग बॉस-19 विनर बने गौरव खन्ना… फरहाना रनरअप,
तान्या मित्तल की एलीमिनेशन ने सबको चौंकाया
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bigg Boss 19: इंडियन टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का खिताब अपने नाम कर एक बड़ी जीत हासिल की है। शो के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने अपने आइकॉनिक अंदाज़ में गौरव का नाम विजेता के रूप में घोषित किया। हवा में हाथ लहराते हुए सलमान ने ट्रॉफी दिखाई और गौरव को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया। इस सीजन के टॉप फाइव खिलाड़ी आखिरी मुकाबले तक पहुंचे थे, लेकिन अंत में बाज़ी गौरव ने मार ली। उन्होंने अमाल मलिक, तान्या मित्तल और अन्य दावेदारों को पीछे छोड़कर जीत दर्ज की। यह जीत उनके लिए सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि कई सवालों और आरोपों का जवाब भी बनी।
टॉप फाइव में कड़ी टक्कर, लेकिन गौरव ने रचा इतिहास
इस साल बिग बॉस 19 के फाइनल में गौरव खन्ना ने जाने-माने कंपोजर अमाल मलिक और तान्या मित्तल समेत चार प्रतियोगियों को पीछे कर दिया। एक्ट्रेस फरहाना भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं। गौरव की इस जीत ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी। कई लोगों ने शुरू से ही उन पर फेक, फिक्स्ड विनर और बैकफुट प्लेयर जैसे टैग लगाए थे, जिन्हें गौरव ने अपनी परफॉर्मेंस से गलत साबित कर दिया।
आरोपों पर गौरव ने दिया जवाब
मीडिया की एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट सना फ़रज़ीन से बातचीत में गौरव ने कहा कि वे इन आरोपों की परवाह नहीं करते। उनका कहना है, अगर 10 में से 8 लोग मुझे पसंद करते हैं और 2 नहीं करते, तो मैं उन दो पर ध्यान ही नहीं दूंगा। मुझे उन्हें जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि वे शो में जैसे थे, असल जिंदगी में भी वैसे ही हैं। सुबह ग्रीन टी पीना, हाथ से चावल खाना और चप्पल में जिम जाना ये सब उनकी आदतें हैं। उनका मानना है कि सच्चे रहने से लोग अपने आप जुड़ते हैं।
अपनी स्पीड से गेम खेला, स्लो एंड स्टेडी की नीति पर जीते
गौरव ने बताया कि वे हमेशा से स्लो एंड स्टेडी विंस द रेस पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि वे जीतने के लिए शो में आए थे और अपनी रफ्तार से गेम खेलकर जीत दर्ज की। गौरव ने इसी साल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब भी जीता था, जिससे उनकी क्षमता और मेहनत दोनों ही नजर आती हैं।
क्या अगले सूची में खतरों के खिलाड़ी, गौरव ने दिया संकेत
जब सना ने उनसे पूछा कि क्या वे खतरों के खिलाड़ी में जाने की योजना बना रहे हैं, तो गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे हमेशा से कुछ अलग करते आए हैं। कानपुर से निकलते समय भी उनके पास कोई ठोस योजना नहीं थी, लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा रखा। IT फर्म में काम करने से लेकर अनुपमा सीरियल तक, और अब बिग बॉस 19 की जीत उन्होंने हर कदम पर खुद को साबित किया।